18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक की जगह दूसरे को मिला इंदिरा अवास

कुमारखंड. प्रखंड क्षेत्र के टेंगराहा परिहारी पंचायत के वार्ड नंबर दो हरिराहा निवासी मुहम्मद रजाबुल ने उनकी जगह दूसरे व्यक्ति को इंदिरा आवास दिये जाने का आरोप लगाया है. रजाबुल ने इस मामले को लेकर डीएम के जनता दरबार में आवेदन दिया है. इस आवेदन में उन्होंने वार्ड सदस्य उमेश यादव पर इस मामले में […]

कुमारखंड. प्रखंड क्षेत्र के टेंगराहा परिहारी पंचायत के वार्ड नंबर दो हरिराहा निवासी मुहम्मद रजाबुल ने उनकी जगह दूसरे व्यक्ति को इंदिरा आवास दिये जाने का आरोप लगाया है. रजाबुल ने इस मामले को लेकर डीएम के जनता दरबार में आवेदन दिया है. इस आवेदन में उन्होंने वार्ड सदस्य उमेश यादव पर इस मामले में बिचौलिया होने का आरोप लगाया है. आवेदन में रजाबुल ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2013-14 में उन्हें इंदिरा आवास योजना का लाभ मिलना था, लेकिन वार्ड सदस्य उमेश यादव ने उनकी जगह दूसरे व्यक्ति को लाभ दिला दिया. उनका बीपीएल क्र मांक 576 और इंदिरा आवास का प्रतीक्षा सूची क्रमांक 467 है. इस क्रमांक पर उनके ही वार्ड निवासी बीबी रूखसाना खातून पति मोहम्मद नजीर को इंदिरा आवास का भुगतान कर दिया गया. इसका खुलासा बैंक एडवाइस देखने के बाद हुआ. रजाबुल ने आरोप लगाया हैं कि वार्ड सदस्य उमेश यादव ने एक ही पहचान संख्या पर तीन-तीन लाभार्थी को इंदिरा आवास का लाभ दिलाया है. उन्होंने डीएम गोपाल मीणा से मांग की है कि इस मामले की जांच कर उन्हें इंदिरा आवास योजना का लाभ दिलाया जाय. उन्होंने कहा है कि अगर टेंगराहा परिहारी में इंदिरा आवास योजना की बारीकी से जांच की जाये तो इंदिरा आवास में फर्जीवाड़ा का मामला उजागर हो सकता है. जिलाधिकारी ने इस मामले की जांच संबंधित विभाग के अधिकारी को सौंप दी है. इधर, बीडीओ सियाराम पासवान ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है. लाभुक के द्वारा आवेदन कार्यालय में देने पर दोषी लाभुक के ऊपर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें