18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार वर्ष में भी नहीं बनी सड़क

आवागमन में लोगों को होती है परेशानी फोटो – मधेपुरा 01,02कैप्शन – 01 – बदहाल बना सड़क , 02 निर्माण कंपनी का लगा बोर्ड प्रतिनिधि, मुरलीगंजप्रखंड के मुख्य मार्ग एनएच 107 से पकिलपार व हरिपुरकला जाने वाली सड़क लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. चार वर्ष बाद भी इस सड़क का निर्माण […]

आवागमन में लोगों को होती है परेशानी फोटो – मधेपुरा 01,02कैप्शन – 01 – बदहाल बना सड़क , 02 निर्माण कंपनी का लगा बोर्ड प्रतिनिधि, मुरलीगंजप्रखंड के मुख्य मार्ग एनएच 107 से पकिलपार व हरिपुरकला जाने वाली सड़क लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. चार वर्ष बाद भी इस सड़क का निर्माण कंपनी के संवेदक के द्वारा कार्य पूरा नहीं किया जा सका है, जबकि इस निर्माण कार्य को पिछले वर्ष तक ही पूरा करने का समय निर्धारित किया गया था. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 3,32,89,425 रुपये की लागत से बनने वाली यह 6़ 65 किमी लंबी सड़क का निर्माण कार्य चार वर्ष पहले शुरू किया गया था, लेकिन आज तक अधूरा है. निर्माणाधीन सड़क के बीच में पड़ने वाली पुलिया का निर्माण कार्य भी पूर्ण नहीं किया गया है. इसके कारण बरसात के समय पुल से नीचे होकर वाहन व राहगीरों को गुजरने में पड़ता है. संवेदक ने ग्रामीणों को कहा था कि मार्च के अंत तक में काम को पूरा कर लिया जायेगा, लेकिन काम पिछले कई महीने से बंद है. पकिलपार से मुरलीगंज मुख्य बाजार को जोड़ने वाली यह सड़क लोगों के लिए महत्वपूर्ण सड़क है. कहते हैं ग्रामीणग्रामीण सुभाष यादव, मनोज राम, संजय यादव, बौकू साह, राज कुमार यादव, गायत्री देवी, कौशल यादव आदि का कहना है कि सड़क बनाने वाले कंपनी सभी नियम कानून को ताक पर रख कर काम करती है. वर्षों से इस सड़क को बनाया जा रहा है, लेकिन आज तक सभी जगह मेटल भी बिछाया गया है. कहीं-कही मेटल गिरा कर कार्य को जारी रखने का औपचारिकता दिखा रही है. ग्रामीणों से जल्द कार्य को संपादित करने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें