शंकरपुर (मधेपुरा) : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत जिरवा मधैली पंचायत के वार्ड तीन में फर्जी तरीके से इंदिरा आवास की राशि गलत व्यक्ति को देने का आरोप मुखिया एवं उपमुखिया पर लगा है. वार्ड तीन निवासी मनोज यादव के अनुसार जिरवा मधैली पंचायत के वार्ड तीन निवासी राजेंद्र यादव के पुत्र मनोज यादव को इंदिरा आवास की राशि नहीं दे कर मुखिया व उप मुखिया ने वार्ड दो के राजेंद्र यादव के पुत्र मनोज यादव को राशि दे दी.
इस संबंध में उन्होंने डीएम, बीडीओ व मुखिया को आवेदन दिया है. वार्ड नंबर तीन निवासी मनोज ने जिला पदाधिकारी गोपाल मीणा से गुहार लगायी है कि मामले की जांच कर अविलंब कार्रवाई की जाय. मेरे ऊपर लगाया गया आरोप निराधार है, इस मामले में मुझे कोई जानकारी नहीं है – अनिता देवी, मुखिया जिरवा मधैली पंचायत शंकरपुर,मधेपुरा मामले की जांच चल रही है.
थाना को आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है- तेज प्रताप त्यागी, बीडीओ, शंकरपुर मधेपुरा