आलमनगर : बिहार सरकार के योजना विकास व विधि मंत्री सह स्थानीय विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने मंगलवार को आलमनगर प्रखंड अंतर्गत 29 करोड़ 27 लाख 43 हजार रुपये की राशि से बनने वाली कई सड़कों का शिलान्यास किया.
इस मौके पर मंत्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए क्षेत्र में कराये गये विकासात्मक कार्यो की चर्चा की. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आलमनगर विधानसभा क्षेत्र की सभी सड़कों की पक्कीकरण हो जायेगी. उन्होंने कहा कि जिन गांव में बिजली नहीं पहुंची है, वहां जल्द ही बिजली की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.
जिले के सैकड़ों ट्रांसफारमर जो राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत लगायी गयी थी उन्हें जलने से बिजली की समस्या गांवों में उत्पन्न हो गयी है. इसके लिए सांसद शरद यादव के सांसद मद से जल्द ही 63 केबी व 100 केबी के ट्रांसफारमर लगया जायेगा. इसकी निविदा की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.
मंत्री यादव ने प्रखंड के मधेली से विष्णुपुर होते हुए चंदसारा तक 12.345 किमी लंबी सड़क जो आठ करोड़ 80 लाख 99 हजार 127 रुपये की राशि से बनने वाली, वहीं बजराहा चौक से लोका तक एक करोड़ 45 लाख 41 हजार रुपये की राशि से दो किमी लंबी सड़क व आलमनगर से सोनामुखी होते हुए खापुर तक 10.08 किमी लंबी सड़क जो 18 करोड़ 93 लाख 3 हजार रुपये की राशि से बनेगी.
उक्त सड़कों का आधारशिला रख शिलान्यास किया. इस मौके पर जिला पार्षद सुबोध ऋषिदेव, हाजी मो अब्दुल सत्तार, मिथिलेश सिन्हा, मनीष कुमार सिंह, मणि मंडल, राजेश्वर राय, मुखिया लालो सिंह, अजय कुमार सिंह, अशोक साह, अमोला देवी, चंद्रशेखर सिह, रधुवंश सिंह, ध्रुव सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.