मधेपुरा : मधेपुरा के सिंहेश्वर प्रखंड स्थित लालपुर सरोपट्टी पंचायत के रामपट्टी गम्हरिया टोला में पिता द्वारा बेटी पर बुरी नजर रखने के मामले में बुधवार को नया मोड़ आ गया है. सामाजिक दबाव में मां ने थाने में अपने पति पर लगाये गये आरोप को वापस लेने की बात कही.
वहीं इस मामले में रामपट्टी गम्हरिया टोला के ग्रामीण भी थाना पहुंच कर प्रमोद ठाकुर को निदरेष बताया. ग्रामीणों ने इस संबंध में थाना में आवेदन भी दिया. वहीं दूसरी ओर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उक्त महिला ने किसी के उकसावे में आकर अपने पति पर बेटी के साथ गलत करने का आरोप लगाया था.