मुरलीगंज. आपदा की घड़ी में लोग धौर्य व साहस से काम ले, घबड़ाये नहीं. राजद के कार्यकर्ता इस आपदा की घड़ी में हर हमेशा पीड़ितों के दुख व दर्द को बांटने के लिए साथ खड़ी है.
उक्त बातें आपदा से प्रभावित गांवों का दौरा करने पहुंचे राजद के प्रदेश महासचिव इ प्रभाष कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि तूफान व भूकंप पीड़ितों के लिए जिला प्रशासन से अविलंब राहत प्रदान करने की बात कही. इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को आपदा प्रभावित विभिन्न गांवों का दौरा किया.
इस दौरान राजद के कार्यकर्ताओं आपदा प्रभावित क्षेत्र के लोगों को एवं तूफान व भूकंप में मृत व्यक्तियों के घर पहुंच कर उनके परिजनों से मिले. राजद टीम में शामिल पार्टी के प्रदेश महासचिव इ प्रभाष, मधेपुरा विधायक प्रो चंद्रशेखर,महासचिव कृष्ण कुमार यादव, जिला युवाध्यक्ष रविशंकर कुमार उर्फ पिंटू, अल्पसंख्यक अध्यक्ष लुकमान अली, पूर्व प्रखंड प्रमुख सह किसान शैल देव किशोर यादव, वरीय नेता बिजेन्द्र प्र यादव, प्रदेश महासचिव युवा राजद दिनेश मिश्र, जिला उपाध्यक्ष धिरेन्द्र यादव, प्रखंड अध्यक्ष रूद्र ना यादव, वार्ड पाषर्द सह राजद नेता विजय यादव सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने तूफान से पीड़ित लोगों के लिए गृह क्षति मुआवजा, फसल क्षति मुआवजा व पीड़ितों को अविलंब अनाज व प्लास्टिक देने की मांग सरकार से की.