जानकारी के अनुसार गुरुवार को करीब तीन बजे मुरलीगंज से सहरसा जा रही ऑटो (नंबर बीआर 43 पी 1004) को सहरसा से चौसा जा रही मुंद्रिका बस (नंबर बीआर 19 बी 7949) ने मानिकपुर चौक स्थित काली मंदिर के समीप टक्कर मार दी. ऑटो में सवार मुरलीगंज वार्ड सात निवासी राजेंद्र गोस्वामी की पत्नी 35 वर्षीय रेखा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं राजेंद्र गोस्वामी के साथ अररिया भरगामा थाना निवासी परमानंद पासवान, मधेपुरा निवासी निगम कुमार भी घायल हो गये.
इसमें निगम कुमार की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. इसे डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया. बताया जाता है कि ऑटो में सवार आठ लोगों को भी चोंटे आयी है. मौके पर बस चालक बस लेकर भाग रहा था. लेकिन भर्राही पुलिस की तत्परता से बस को अरार ओपी के नजदीक ओवर टेक कर पकड़ लिया और बस को पुलिस ने जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया. मृतक के पति राजेंद्र के आवेदन पर भर्राही थाना में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. भर्राही ओपी अध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.