आलमनगर: बुधवार को नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा के राज्यव्यापी आह्वान पर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ आलमनगर इकाई ने थाना चौक पर चक्का जाम कर दिया. जाम का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार किया. वहीं सैकड़ों शिक्षकों के द्वारा प्रखंड संसाधन केंद्र में तालाबंदी की.
इस दौरान नीतीश कुमार व शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. शिक्षकों द्वारा नियोजित शिक्षकों को वेतनमान समेत राज्य कर्मी की भांति तमाम सुविधा देने की मांग की. बंद के समर्थन में शिक्षक कुंज बिहारी सिंह, विजय कुमार भगत, कृष्ण कुमार सिंह, विनोद शर्मा, अमरेश राम, रंजीत राम, रंजीत रजक, मिथिलेश कुमार भारती, विवेक कुमार ठाकुर, अनिल कुमार सिंह आदि शामिल थे
छंटनी नीति को वापस लेने की मांग : कुमारखंड प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड अंतर्गत बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के शिक्षकों ने मांग को बुधवार को मिरगंज – जदिया मुख्य मार्ग कुमारखंड बाजार के समीप जाम कर दिया. नियोजित शिक्षक व शिक्षिकाओं ने समान काम के समान वेतन की संवैधानिक अधिकार के तहत वेतन मान राज्य कर्मियों की भांति तमाम सुविधाएं, छंटनी नीति की वापसी आदि की मांग की.
प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने शिक्षण कार्य ठप करते हुए कहा कि जब तक वेतनमान की पूर्ति नहीं होती है. तब तक अनवरत आंदोलन जारी रहेगा. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार जाम स्थल पर पहुंच कर स्थिति से अवगत हुआ. थानाध्यक्ष को जाम तोड़वाने में मशक्कत करना पड़ा. मौके पर भूवन कुमार, प्रदीप कुमार पप्पू, संजय कुमार संजीव, अमरदीप कुमार कौशल, जयप्रकाश यादव, अरविंद पासवान, सुधांशु, महेंद्र रजक, नवीन कुमार, रेखा कुमारी, सुलेखा कुमारी, सुशीला कुमारी, सुधीर कुमार, विजेंद्र कुमार विराना, सरोज पोद्दार, भिम मालाकार, रंजित कुमार, मो समसेर आलम, मंजिता रानी झा, अमरेश कुमार, सदानंद यादव आदि शामिल थे.