महा विद्यालय में 2007-09 की अनुदान राशि का किया गया वितरण2012 में आया था राशि विवाद रहने के कारण नहीं हो सका था वितरणप्रतिनिधि, बिहारीगंजहंसी मंडल के प्राचार्य डॉ दीपक सिंह ने वर्ष 2007-09 के अनुदान की राशि 50 लाख रुपये का वितरण 76 कर्मियों के बीच किया गया. उन्होंने बताया कि पूर्व के प्राचार्य के द्वारा अभिलेख नहीं दिये जाने के कारण अनुदान राशि के वितरण में विलंब हुई, लेकिन अब सभी कर्मियों के बीच राशि की वितरण कर दी गयी है. पूर्व में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उच्च माध्यमिक द्वारा नामित संयोजक प्राचार्य केपी कॉलेज मुरलीगंज डॉ केएस ओझा के द्वारा कॉलेज परिसर में शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी की बैठक बुलायी गयी. जिसमें प्राचार्य ने सभी विवादों को आपस में सुलझाने तथा विद्यालय में आये हुए अनुदान राशि को महा विद्यालय में एक तदर्थ समिति गठन पर विचार करने को कहा गया. प्राचार्य ने विद्यालय के परीक्षा संबंधित कार्य व अध्ययन अध्यापन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए एक सामंजस्य बनाया गया था. इसी सामंजस्य के कारण आज यह वितरण संभव हो पायी है. यह अनुदान की राशि 2012 में ही विद्यालय के बैंक खाते में था. आपसी सामंजस्य नहीं रहने के कारण इतने दिनों तक राशि को खाते में ही रखा गया, लेकिन संयोजक व प्राचार्य के प्रयास से विद्यालय के सभी कर्मियों के बीच अनुदान राशि का वितरण किया गया. मौके पर प्राचार्य ने बताया कि एक सप्ताह के अंतर्गत उपयोगिता भेज दी जायेगी. दूसरे वर्ष 2008-10, 09-11-, 11-13 की अनुदान की राशि आने पर उसे भी सभी कर्मियों के बीच वितरित कर दी जायेगी.
BREAKING NEWS
72 कर्मियों के बीच अनुदान राशि वितरित
महा विद्यालय में 2007-09 की अनुदान राशि का किया गया वितरण2012 में आया था राशि विवाद रहने के कारण नहीं हो सका था वितरणप्रतिनिधि, बिहारीगंजहंसी मंडल के प्राचार्य डॉ दीपक सिंह ने वर्ष 2007-09 के अनुदान की राशि 50 लाख रुपये का वितरण 76 कर्मियों के बीच किया गया. उन्होंने बताया कि पूर्व के प्राचार्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement