मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि के शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने सहित विवि संबंधित कार्यो में तेजी लाने के लिए बुधवार को कई पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण विभागों का कार्यभार सौंपा गया है. कुलपति डा बिनोद कुमार के निर्देश पर कुलसचिव कार्यालय से जारी अधिसूचना के अनुसार पूर्व महाविद्यालय निरीक्षण डा बीएन विवेका को कुलानुशासक एवं सांस्कृतिक पदाधिकारी बनाया गया है.
वहीं पूर्व वित्त पदाधिकारी अरुण कुमार मिश्र को महाविद्यालय निरीक्षक विज्ञान एवं बजट सह लेखा पदाधिकारी का प्रभार दिया गया. परिसंपदा पदाधिकारी सह क्रीड़ा पदाधिकारी डा शैलेंद्र कुमार को महाविद्यालय निरीक्षण कला व वाणिज्य का प्रभार अगले आदेश तक के लिए प्रदान किया गया है. वहीं पूर्व महाविद्यालय निरीक्षण विज्ञान डा अशोक कुमार को उप प्राचार्य पीजी भौतिकी विभाग बनाया गया.