फोटो – मधेपुरा 02कैप्शन – प्रतिनिधि, मधेपुराप्रभात खबर टी-20 चैंपियन ट्रॉफी टीम के चयन के लिए सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित बीएन मंडल स्टेडियम में दो दिवसीय ट्रायल का शुभारंभ किया गया. ट्रायल के पहले दिन दर्जनों खिलाड़ी ट्रायल दिया. ट्रायल में ग्रामीण क्षेत्रों से भी कई खिलाडि़यों ने भाग लिया. पहले दिन के ट्रायल में कई प्रतिभावान खिलाडि़यों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दे कर चयन कर्ता को आश्चर्य में डाल दिया. -ट्रायल में दिखी क्रिकेट प्रतिभापहले दिन लगभग 52 खिलाडि़यों ने ट्रायल में भाग लिया. मुख्य चयन कर्ता पूर्व क्रिकेटर संजीव कुमार, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जिला सचिव अमित सिंह मोनी व पूर्व क्रिकेट महेश कुमार ने सभी खिलाडि़यों की गेंद बाजी, बल्लेबाजी व क्षेत्र रक्षण से जुड़ी योग्यता की जांच की व बारी-बारी से पहुंचे खिलाडि़यों को अपना जौहर दिखाने का मौका दिया. चयन कर्ताओं ने ऑपन ट्रायल में बीस खिलाडि़यों का चयन किया. मंगलवार को अन्य खिलाड़ी सहित इन 20 खिलाडि़यों में से अंतिम 15 खिलाड़ी का चयन किया जायेगा. -आज भी है ट्रायलसोमवार को ट्रायल में जो खिलाड़ी अपना प्रदर्शन नहीं कर पाये उन्हें आज मौका दिया जायेगा. ट्रायल के उपरांत चयन कर्ताओं द्वारा बेहतर प्रदर्शन के आधार पर जिला टीम का गठन किया जायेगा. जो विभिन्न जिलों के टीम के साथ प्रभात खबर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय टी-20 चैंपियन ट्रॉफी के लिए होने वाले मैच में अपना प्रदर्शन करेंगी. इस दौरान आशीष, सोना, भवन कुमार, गौरी कुमार आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मधेपुरा: प्रभात टी-20 क्रिकेट का ट्रायल का आज अंतिम दिन
फोटो – मधेपुरा 02कैप्शन – प्रतिनिधि, मधेपुराप्रभात खबर टी-20 चैंपियन ट्रॉफी टीम के चयन के लिए सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित बीएन मंडल स्टेडियम में दो दिवसीय ट्रायल का शुभारंभ किया गया. ट्रायल के पहले दिन दर्जनों खिलाड़ी ट्रायल दिया. ट्रायल में ग्रामीण क्षेत्रों से भी कई खिलाडि़यों ने भाग लिया. पहले दिन के ट्रायल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement