15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह में यूरिया नहीं मिला तो होगा आंदोलन

-यूरिया की किल्लत को लेकर बैठकआलमनगर (मधेपुरा). किसानों को यूरिया की किल्लत से खेतों में लगे फसल खराब होने को लेकर अविलंब यूरिया उपलब्ध करवाये जाने की मांग को लेकर स्थानीय प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता एवं किसानों की एक बैठक आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड […]

-यूरिया की किल्लत को लेकर बैठकआलमनगर (मधेपुरा). किसानों को यूरिया की किल्लत से खेतों में लगे फसल खराब होने को लेकर अविलंब यूरिया उपलब्ध करवाये जाने की मांग को लेकर स्थानीय प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता एवं किसानों की एक बैठक आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष सह मुखिया विरेंद्र कुमार सिंह ने की. इस के दौरान यूरिया उपलब्ध नहीं होने पर चर्चा की गयी. इसमें समाज सेवियों ने कहा कि प्रखंड के 90 प्रतिशत आबादी जो खेती पर निर्भर है. उन्हें यूरिया नहीं मिलने के कारण फसल बरबाद हो रही व खाद विक्रेताओं ने इसका लाभ उठा कर कालाबाजारी की और किसान को यूरिया पांच सौ से छह सौ रुपये में चोरी छिपे मिल रहे हैं. बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर एक सप्ताह के अंदर किसानों को उचित कीमत यूरिया खाद पर्याप्त मात्र में उपलब्ध नहीं कराया गया तो प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि राजनीतिक दल के कई नेता सामाजिक कार्यकर्ता एवं किसानों के सहयोग से चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. इस दौरान मुखिया जर्नादन राय, अशोक साह, पूनम कुमारी, जर्नादन मंडल, पंसस उमेश यादव, शेखर मंडल, नवल किशोर भारती, लाली देवी, जयनारायण दास, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, रामावतार चौधरी, सांसद प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह, मुखिया सुनीता देवी, अमोद कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें