मधेपुरा. बिहार समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव इश्तियाक आलम ने सिंहेश्वर मेला को बचाने के लिए एकजुट होने की अपील की. उन्होंने थियेटर नहीं आने पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा है कि विगत दो साल से सिंहेश्वर मेला में थियेटर नहीं लगने के कारण व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. एक तरफ जिला प्रशासन सिंहेश्वर मेला के विरासत को संजो कर नहीं रख पा रही है तो दूसरी तरफ क्षेत्रीय सभ्यता का प्रतीक सिंहेश्वर मेला को वीरान बनाने में लग गयी है. मेला में दो वर्षों से थियेटर नहीं आने के कारण होटल व्यवसायी, दुकानदार ग्राहक के इंतजार में बैठे रहते हैं. उन्होंने सांसद पप्पू यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बड़े-बड़े मेला का आयोजन कराते हैं. लेकिन ऐतिहासिक मेला में भगदड़ को मुद्दा बना कर प्रशासन थियेटर को आने से रोकता है. विगत दो साल से सिंहेश्वर की प्रसिद्धि में कमी आ रही है. श्रद्धालु और शादी ब्याह वाले भी इस नगरी की ओर रुख कम कर रहे हैं. हास्यास्पद है तेजस्वी का बयान: स्वदेश मधेपुरा. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वदेश कुमार ने राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा सुभाष यादव व पप्पू यादव से भाजपा संबंध में दिये गये बयानों को हास्यास्पद बताया. उन्होंने कहा कि चर्चा में बने रहने के लिए तेजस्वी यादव ऐसे बयान दे रहे हैं. साधु यादव व पप्पू यादव से भाजपा का कोई लेना देना नहीं.
सर्वदल एकजुट हो कर मेले को बचाएं
मधेपुरा. बिहार समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव इश्तियाक आलम ने सिंहेश्वर मेला को बचाने के लिए एकजुट होने की अपील की. उन्होंने थियेटर नहीं आने पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा है कि विगत दो साल से सिंहेश्वर मेला में थियेटर नहीं लगने के कारण व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. एक तरफ जिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement