17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक में डीजल अनुदान पर चर्चा

फोटो – मधेपुरा 01कैप्शन – प्रतिनिधि, घैलाढ़ (मधेपुरा)प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में बीस सूत्री की बैठक बीडीओ आशा कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बीस सूत्री के अध्यक्ष प्रो शंभु कुमार द्वारा पूर्व की बैठक के दौरान में भी पीएचसी अतिक्रमण को लेकर मुद्दा उठाया. प्रो कुमार ने कहा कि प्रत्येक बैठक में […]

फोटो – मधेपुरा 01कैप्शन – प्रतिनिधि, घैलाढ़ (मधेपुरा)प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में बीस सूत्री की बैठक बीडीओ आशा कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बीस सूत्री के अध्यक्ष प्रो शंभु कुमार द्वारा पूर्व की बैठक के दौरान में भी पीएचसी अतिक्रमण को लेकर मुद्दा उठाया. प्रो कुमार ने कहा कि प्रत्येक बैठक में अतिक्रमण को लेकर पदाधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया लेकिन अभी तक अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया है. बीस सूत्री के सदस्य श्री राज किशोर यादव ने कहा कि डीजल अनुदान की राशि में भारी अनियमितता है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि फेलिन की राशि न तो बांटी जाति है न ही लौटायी जाती है. इस पर सभी सदस्यों ने जोर शोर से राशि को बांटने के लिए मांग किये. पूर्व बीस सूत्री के सदस्य पूर्व प्रमुख सियाशरण यादव ने कहा कि हरीजन विद्यालय परमानपुर में शिक्षकों की कमी है. साथ ही उन्होंने बीइओ उमेश तीवारी से कहा कि आप विद्यालय का निरीक्षण करें. इससे शिक्षा में सुधार आयेंगा. और शिक्षक ससमय विद्यालय पहुंचेंगे. बीसी सूत्री के सदस्य गनौरी सादा ने कहा कि प्रखंड में छात्रवृति, पोशाक एवं माध्यान भोजन में भारी अनियमितता चल रहा है. वहीं बीस सूत्री सदस्य राजनंदन कुमार ने कहा कि श्रीनगर, चित्ती, झिटकिया पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र खोला जाय. मौके पर विधायक प्रतिनिधि राज नारायण कुमार, शिव नारायण मंडल, पूनम देवी, दीप प्रकाश आर्या, राम देव कामती, बीइओ उमेश तीवारी, बीएओ जयजंत रजक, राज कुमारी, पूनम कुमारी व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें