21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइटीआइ कॉलेज से युवाओं को मिलेगा रोजगार : विधायक

प्रतिनिधि, सिंहेश्वर सिंहेश्वर के विधायक रमेश ऋषिदेव ने मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर पीसीसी के ढ़लाई कार्य का शिलान्यास किया. मंदिर परिसर स्थित मेला मोड़ से लेकर मवेशी हाट गेट तक पीसीसी निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए विधायक ने कहा कि इस विधान सभा क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है. वह […]

प्रतिनिधि, सिंहेश्वर सिंहेश्वर के विधायक रमेश ऋषिदेव ने मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर पीसीसी के ढ़लाई कार्य का शिलान्यास किया. मंदिर परिसर स्थित मेला मोड़ से लेकर मवेशी हाट गेट तक पीसीसी निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए विधायक ने कहा कि इस विधान सभा क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है.

वह लगातार समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत है. सिंहेश्वर में जल्द ही आइटीआइ कॉलेज के भवन निर्माण की आधार शिला रखी जायेगी. आइटीआइ कॉलेज खुलने के बाद इलाके के युवकों को स्वरोजगार से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा. विधायक ने कहा कि आने वाले समय में सिंहेश्वर बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों की समस्या का समाधान किया जायेगा. इस मौके पर बीडीओ अजीत कुमार ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण पीसीसी निर्माण से बारिश के मौसम में भी लोगों का आवागमन सुलभ और सुगम होगा.

सड़क निर्माण कराने वाले संवेदक बेहतर मेटेरियल से मजबूत सड़क का निर्माण ससमय करें. वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को विधायक ने जजहट सबैला पंचायत के सबैला गांव में दीपक यादव के घर से भूप नारायण यादव के घर तक, शांतिवन गली में घनश्याम शर्मा के घर से महावीर मंदिर तक गौरीपुर पंचायत में दुबही घाट से बौकू मंडल के घर तक तथा लालपुर सरोपट्टी पंचायत में स्टेट बैंक सड़क निर्माण का शिलान्यास भी किया. इस मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष हरेंद्र मंडल, दीपक यादव, अशोक साह, मनोज कुमार, नरेश यादव, दिलीप कुमार दिनकर, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के डा इश्वर भगत, सुबोध ठाकुर, राम नारायण यादव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें