फोटो – मधेपुरा 12कैप्शन – पुतला दहन करते कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, मधेपुरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भारत पहुंच रहे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की आसन्न भारत यात्रा के विरोध में शनिवार को भाकपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाला. कार्यकर्ताओं ने बीपी मंडल चौक पर ओबामा व मोदी का पुतला फूंका. इस दौरान भाकपा कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी शर्म करो, बराक ओबामा वापस जाओ का नारा लगा रहे थे. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे भाकपा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि अमेरिका साम्राज्यवाद एवं आतंकवाद का सरगना है. भाकपा नेता ने कहा कि अमेरिका परस्त नीतियों से दुनिया की श्रमजीवी जनता तबाह है. उन्होंने अमेरिकी साम्राज्यवाद को दुनिया का सबसे बड़ा आतंकी करार देते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के आमंत्रण को भारतीय लोकतंत्र के सबसे काला दिन बताया. मौके पर भाकपा के नव निर्वाचित जिला मंत्री विद्याधर मुखिया, वरीय नेता रमण कुमार, विरेंद्र नारायण सिंह, नवीन कुमार, शैलेंद्र कुमार, युवा नेता शंभु क्रांति, छात्र नेता वसीम उद्दीन उर्फ नन्हें, प्रेम लाल मंडल, दिलीप मटेल, चंद्र देव मंडल, मो निजाम, भागवत मंडल व कमल आदि समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
भाकपा ने फूंका मोदी-ओबामा का पुतला
फोटो – मधेपुरा 12कैप्शन – पुतला दहन करते कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, मधेपुरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भारत पहुंच रहे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की आसन्न भारत यात्रा के विरोध में शनिवार को भाकपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाला. कार्यकर्ताओं ने बीपी मंडल चौक पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement