17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड से जनजीवन प्रभावित

आलमनगर. एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड व पछुआ हवा से क्षेत्र के लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त है. शाम ढलते ही सड़क सुनसान हो जाती है. खास कर गरीब एवं बेसहारा परिवार जो मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते है उनके सामने यह ठंड मुसीबतों का पहाड़ बन कर खड़ा हो गया है. वहीं […]

आलमनगर. एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड व पछुआ हवा से क्षेत्र के लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त है. शाम ढलते ही सड़क सुनसान हो जाती है. खास कर गरीब एवं बेसहारा परिवार जो मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते है उनके सामने यह ठंड मुसीबतों का पहाड़ बन कर खड़ा हो गया है. वहीं मक्का उत्पादक किसानों को इस ठंड में भी माथे से पसीना छलकने लगा है. क्योंकि इस ठंड से मक्के की फसल में पाला लगने से फसल की वृद्धि रूक गयी है व उजला पन हो गया है. इससे मक्के की फसल पर व्यापक प्रभाव पड़ेगी. वहीं सरसों व आलू के फसलों में भी पाला लगने से किसान परेशान है. वहीं पशुपालकों के समक्ष इस ठंड में अपने पशुओं की जीवन रक्षा करना एक चुनौती बनी हुई है. स्थानीय लोगों में इस कंपकपाती ठंड में प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं करने से लोगों में भारी रोष व्याप्त है. साथ ही लोगों ने अविलंब प्रशासन से अलाव की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें