आलमनगर/मधेपुरा : अखबार पहुंचाने वाले टैक्सी चालक से रंगदारी मांगने व जानलेवा हमला करने वाले रंगदार की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में आलमनगर प्रखंड क्षेत्र के मधेली चौक पर मंगलवार को अनुमंडल टैक्सी चालक संघ के अध्यक्ष सह ऑल इंडिया मुसलिम, दलित महादलित मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष मो असगर अली आमरण अनशन पर बैठ गये.
अनशन पर बैठे अध्यक्ष मो असगर अली ने कहा कि तीन जनवरी को अखबार पहुंचाने वाले टैक्सी चालक विकास कुमार के साथ हुई घटना शर्मनाक है. किसी भी टैक्सी चालक के साथ हुई इस तरह की घटना को बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि जब पुलिस ने खुद ही रंगदार शशिमन्यू सिंह के चंगुल से टैक्सी चालक को छुड़ाया तो गिरफ्तार करने में टालमटोल क्यों किया जा रहा है. जब तक उसे गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक अनशन जारी रहेगा. अनुमंडल मुख्यालय में तीन जनवरी को एक समाचार पत्र की गाड़ी के ड्राइवर के साथ शशिमन्यु सिंह ने मारपीट करते हुए लूटपाट की.
इस लूटपाट व मारपीट की घटना में समाचार पत्र के गाड़ी का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. ड्राइवर पर जानलेवा हमला किये जाने और पैसा छीनने के आरोप में शशिमन्यु सिंह के खिलाफ उदाकिशुनगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
वहीं धरना के दौरान असगर अली ने तालीमी मरकज के शिक्षा स्वयं सेवकों को मानदेय भुगतान करने, कुसहा त्रसदी के विस्थापितों को पुनर्वासित करने, आयुक्त के आदेश के बावजूद आलमनगर बस पड़ाव पर टैक्सी सूची नहीं लटकाने, बीड़ी मजदूरों को इंदिरा आवास और मुफ्त इलाज कराने की सुविधा देने सहित मधेली गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र की स्थापना करने की मांग की. अनशनकारियों में मेराज बादशाह, शैयद मंसूरी , संतोष कुमार, हसमुद्दीन बैठा आदि शामिल हैं.