23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक में उठा धान अधिप्राप्ति केंद्र में गड़बड़ी का मुद्दा

फोटो – मधेपुरा 01कैप्शन – बैठक पैक्स अध्यक्ष. प्रतिनिधि, बिहारीगंजप्रखंड में व्यापार मंडल अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद यादव के आवास पर नव निर्वाचित पैक्स सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी. इसमें धान अधिप्राप्ति को लेकर धान का मूल्य भुगतान में किसान की परेशानी पर चर्चा की गयी. बैठक में सभी सदस्यों ने धान क्रय केंद्र बिहारीगंज […]

फोटो – मधेपुरा 01कैप्शन – बैठक पैक्स अध्यक्ष. प्रतिनिधि, बिहारीगंजप्रखंड में व्यापार मंडल अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद यादव के आवास पर नव निर्वाचित पैक्स सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी. इसमें धान अधिप्राप्ति को लेकर धान का मूल्य भुगतान में किसान की परेशानी पर चर्चा की गयी. बैठक में सभी सदस्यों ने धान क्रय केंद्र बिहारीगंज में कार्यपालक सुनील कुमार व धान क्रय केंद्र प्रभारी पर गड़बड़ी का आरोप लगाया. मौके पर मनोज कुमार मिश्र, विमल कांतझा, शशि कांत झा, नीरज कुमार मेहता, रघुवंश कुमार सिंह,नवीन कुमार मेहता, संचिप्त कुमार आदि उपस्थित थे. सांसद से पुन: गुदड़ी बाजार लगाने की मांगप्रतिनिधि, बिहारीगंजमुख्यालय गुदड़ी हाट को व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए व्यवसायियों ने मांग की है. मामले पूर्व में भी एसडीओ व सीओ को आवेदन दिया गया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस मामले में व्यवसायी वासुदेव जायसवाल, रंजीत कुमार, उपेंद्र यादव, मिक्की, मुकेश कुमार, राजीव साह, पिंटू साह, उपेंद्र जायसवाल, संतोष कुमार, गौरेलाल, गोपी, हिमांशु, पिं्रस आदि दुकानदारों ने मधेपुरा सांसद से गुदड़ी हाट की समस्या को दूर करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें