मधेपुरा. जिला महादलित अल्पसंख्यक एवं अक्षर आंचल योजना अंतर्गत नव साक्षर महिलाओं की आज होने वाली प्रमाणीकरण परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिले के उत्थान केंद्र के टोला सेवकों एवं तालिमी मरकज के शिक्षा स्वयं सेवकों द्वारा संचालित सभी साक्षरता केंद्र के नव साक्षर महिलाएं प्रमाणीकरण परीक्षा में पंजीयन करा कर सम्मलित हो रही है.
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता सुरेंद्र प्रसाद एवं मुख्य कार्यक्रम समन्वयक जानेश्वर शर्मा ने बताया कि जिले में 771 केंद्र पर लगभग 15420 नव साक्षर 15 से 35 आयु वर्ग की महिलाएं सम्मलित हो रही है. जिन महिलाओं का पंजीयन नहीं हो पाया है वे परीक्षा के शुरू होने से पहले पंजीयन करा कर परीक्षा में भाग ले सकेंगी. परीक्षा अवधि तीन घंटे की होगी.
परीक्षा कें सभी केंद्रों के संकुल समन्वयक एवं विद्यालय प्रधान परीक्षा के सफल संचालन के लिए विशेष निर्देश दिया गया है. परीक्षा के दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सभी केआर और प्रखंड समन्वयक के द्वारा केंद्रों पर निगरानी रखी जायेगी. वहीं सभी टोला सेवक को निर्देश दिया गया है कि वे अपने केंद्र के सभी नामांकित नव साक्षर महिलाओं को ससमय केंद्र पर उपस्थित करवा कर परीक्षा में शामिल करवायेंगे. परीक्षा समाप्ति के दौरान चार से पांच के बीच में सभी केंद्रों का रिपोर्ट जिला कार्यालय साक्षरता को भेजने का निर्देश दिया गया है.