30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदिरा आवास के लंबित किस्त का करें भुगतान

जिला पदाधिकारी ने प्रखंड व अंचल कार्यालय का किया निरीक्षणफोटो – डीएम 01कैप्शन – बच्चों से जानकारी लेते जिलाधिकारी. प्रतिनिधि, मुरलीगंजजिलाधिकारी गोपाल मीणा ने शुक्रवार को प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बीडीओ, सीओ, कोसी पुनर्वास पर्यवेक्षक, इंदिरा आवास सहायक एवं अन्य अंचलकर्मी को अपने-अपने कार्यों की जिम्मेदारी से अवगत कराया. […]

जिला पदाधिकारी ने प्रखंड व अंचल कार्यालय का किया निरीक्षणफोटो – डीएम 01कैप्शन – बच्चों से जानकारी लेते जिलाधिकारी. प्रतिनिधि, मुरलीगंजजिलाधिकारी गोपाल मीणा ने शुक्रवार को प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बीडीओ, सीओ, कोसी पुनर्वास पर्यवेक्षक, इंदिरा आवास सहायक एवं अन्य अंचलकर्मी को अपने-अपने कार्यों की जिम्मेदारी से अवगत कराया. जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुरंजन कुमार को निर्देश दिया कि इंदिरा आवास योजना का लंबित द्वितीय किस्त का भुगतान अविलंब किया जाये. साथ ही कोसी पुनर्वास योजना, सोलर लाइट, एवं शौचालय आदि अन्य लंबित योजनाओं में तेजी लाने की बात कही. जिलाधिकारी, अनुमंडल अधिकारी विमल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता कन्हैया प्रसाद एवं वरीय प्रभारी प्रदीप कुमार झा ने अनुसूचित जाति, जन जाति बालिका आवासीय उच्च विद्यालय का भी निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने विद्यालय प्रधान से विद्यालय गतिविधि तथा बच्चों से भोजन व पठन-पाठन की व्यवस्था की जानकारी ली. विद्यालय प्रधान ने जिलाधिकारी को आयरन युक्त पानी, बिजली एवं विद्यालय परिसर में मिट्टी जैसी समस्या से अवगत कराया. जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुरंजन कुमार, अंचलाधिकारी रामावतार यादव, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इंद्रदेव मिश्र, प्रोग्राम पदाधिकारी दिनेशचंद्र मांझी, आपूर्ति पदाधिकारी सत्य नारायण पासवान सहित सभी अंचलकर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें