फोटो – दिवस 04,05, 06,कैप्शन – कल्याण कारी योजनाओं को लागू करवाने के लिए जेल जाने वाले अधिवक्ताओं को किया गया सम्मानितमधेपुरा. वकालत खाना परिसर में विधि दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अधिवक्ताओं के कल्याणकारी योजनाओं को लागू करवाने के लिए जो अधिवक्ता जेल गये थे उन्हें सम्मानित भी किया गया. आज अधिवक्ता की मृत्यु के बाद जो ट्रस्टी कमेटी से राशि मिलती है वह आंदोलन का परिणाम है. यह आंदोलन पूरे बिहार में एक साथ शुरू हुआ था. इसमें मधेपुरा से जेल जानेवालों में भूपेंद्र नारायण यादव, नवल कुमार यादव, गजेंद्र प्रसाद यादव, शशि भूषण, त्रिलोक कुमार यादव, उमेश यादव, शंभु कुमार यादव, प्रकाश चंद्र यादव, श्याम किशोर सिंह, महावीर यादव थे. इनमें से तीन की मृत्यु हो चुकी है व तीन इस पेशे को छोड़ चुके हैं. चार अधिवक्ता भूपेंद्र नारायण यादव, नवल कुमार यादव, गजेंद्र प्रसाद यादव व शशि भूषण यादव को जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक कुमार सिन्हा ने सम्मानित किया. जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जेल जाने वाले अधिवक्ताओं की नाम पंटिका का अनावरण भी किया. इस अवसर पर उपस्थित न्यायाधीश व अधिवक्ताओं ने कानून एवं आम लोगों से जुड़ी बातों पर प्रकाश डाला. सभा का संचालन अधिवक्ता संघ के सचिव जवाहर झा ने किया. समारोह में न्यायाधीश प्रदीप मल्लिक, पीडीगुप्ता, मिथिलेश कुमार द्ववेदी, हौसिला प्रसाद त्रिपाठी, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, ओम प्रकाश, फिरोज अकरम,रामचंद्र प्रसाद के अलावा भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे.
BREAKING NEWS
विधि दिवस : अधिवक्ताओं को दिया गया सम्मान.
फोटो – दिवस 04,05, 06,कैप्शन – कल्याण कारी योजनाओं को लागू करवाने के लिए जेल जाने वाले अधिवक्ताओं को किया गया सम्मानितमधेपुरा. वकालत खाना परिसर में विधि दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अधिवक्ताओं के कल्याणकारी योजनाओं को लागू करवाने के लिए जो अधिवक्ता जेल गये थे उन्हें सम्मानित भी किया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement