ग्वालपाड़ा : चार मई 2014 रविवार की रात सुखासन पंचायत महाराजगंज निवासी प्रो उपेंद्र यादव की हत्या के नामजद अभियुक्त बिहारीगंज थाना अंतर्गत पररिया निवासी योगन ऋषिदेव के घर की कुर्की जब्ती की गयी.
इसका नेतृत्व अरार ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने अपने सहयोगियों के साथ किया. इस कांड के अभियुक्त अर्जुन यादव, अजय यादव पूर्व में ही कोर्ट में आत्मसमर्पण कर चुके हैं. इस आशय की जानकारी अरार ओपी अध्यक्ष ने दी.