21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय में चलाया गया टीबी उन्मूलन अभियान

प्रतिनिधि, मधेपुरामोहन शंकुतला उच्च विद्यालय में यक्ष्मा विभाग द्वारा टीबी उन्मूलन चेतना अभियान के तहत लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. छात्र-छात्राओं को परीक्षा में 20 अंकों के 10 प्रश्नों का हल करना था. कार्यक्रम का संचालन टीबी विभाग के सुपरवाइजर राम नरेश क्रांति एवं राकेश कुमार ने किया. उन्होंने टीबी के बचाव एवं उन्मूलन […]

प्रतिनिधि, मधेपुरामोहन शंकुतला उच्च विद्यालय में यक्ष्मा विभाग द्वारा टीबी उन्मूलन चेतना अभियान के तहत लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. छात्र-छात्राओं को परीक्षा में 20 अंकों के 10 प्रश्नों का हल करना था. कार्यक्रम का संचालन टीबी विभाग के सुपरवाइजर राम नरेश क्रांति एवं राकेश कुमार ने किया. उन्होंने टीबी के बचाव एवं उन्मूलन में सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों का विस्तार पूर्वक वर्णन किया. उन्होंने उपस्थित शिक्षकों, छात्रों एवं आम जनों से अपील करते हुए कहा कि वे टीबी के बारे में चेतना व जागृति पैदा करें, ताकि देश टीबी मुक्त हो सके. प्रतियोगिता परीक्षा में वर्ग सात की छात्रा श्रुति कुमारी प्रथम, वर्ग आठ के संजीव कुमार को द्वितीय एवं वर्ग सात के गुरुकृष्ण को तृतीय पुरस्कार मिला. मौके पर पुरस्कार का वितरण विद्यालय के संस्थापक सचिव मकेश्वर प्रसाद यादव, संस्थापक प्राचार्य शिव नारायण मंडल एवं वरीय शिक्षिका मंजू कुमारी ने किया. कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मनोज कुमार, शिक्षक रूपेश कुमार ठाकुर, अनुज कुमार, कैलाश कुमार, राहुल कुमार, पिंटू कुमार, लीलावती कुमारी, नगमा, रोशन, पूजा, मीना एवं श्याम कुमार, सुनील कुमार, प्रदीप कुमार उपस्थित थे. सचिव व प्राचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के बाद कार्यक्रम समाप्त किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें