मधेपुरा : मधेपुरा-सिंहेश्वर मार्ग स्थित संत अवध कॉलेज के समीप बुधवार को करीब तीन बजे पिकअप वैन की चपेट में आने से उषा देवी व मंगल यादव की मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने पिकअप वैन को जला दिया. उन्हें समझाने पहुंचे प्रभारी एसपी की भी लोगों ने एक न सुनी और उनकी गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया. इसके बाद शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे.
घटना से लोग इतने आक्रोशित थे कि उन्होंने प्रशासन की एक न सुनी और सड़क को घंटों जाम रखा. गौरतलब है कि उषा देवी के पति शिवनाथ साहू सीएम साइंस कॉलेज मधेपुरा में जूलॉजी के विभागाध्यक्ष हैं.
वहीं मंगल यादव सीएम साइंस कॉलेज मधेपुरा के प्राचार्य सह सिमरी बख्तियारपुर के विधायक अरुण कुमार के ममेरे साले थे. उषा देवी नियोजित शिक्षिका थीं. उषा देवी अपनी बेटी भारती को बीए पार्ट – वन की परीक्षा देने के लिए संत अवध महाविद्यालय स्थित केंद्र पर पहुंचाने गयी थी. वहीं से लौटते हुए वह हादसे का शिकार हो गयी.
वहीं जनप्रतिनिधियों के समझाने बुझाने के बाद किसी तरह मामले को शांत कराया जा सका और तीन बजे से लेकर छह बजे रहे जाम को समाप्त कराया जा सका. प्रभारी एसपी द्वारिका पाल ने कहा कि फिलवक्त पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है. वहीं उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर भी कार्रवाई की जायेगी.
* पिकअप वैन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत के बाद भड़क गया था आक्रोश
* मधेपुरा-सिंहेश्वर मार्ग स्थित संत अवध कॉलेज के समीप हुआ हादसा