सिंहेश्वर : रामजानकी ठाकुरबाड़ी में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें तीन दिनों तक अपनी -अपनी दवा दुकानों को बंद रखने पर विचार विमर्श किया गया.
Advertisement
केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक
सिंहेश्वर : रामजानकी ठाकुरबाड़ी में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें तीन दिनों तक अपनी -अपनी दवा दुकानों को बंद रखने पर विचार विमर्श किया गया. सभी दवा दुकानदारों ने कहा 22, 23 और 24 को राज्य के थोक व खुदरा दवा दुकानदारों को फार्मासिस्ट की उपलब्धता व तकनीकी गलतियों के नाम पर […]
सभी दवा दुकानदारों ने कहा 22, 23 और 24 को राज्य के थोक व खुदरा दवा दुकानदारों को फार्मासिस्ट की उपलब्धता व तकनीकी गलतियों के नाम पर विभागीय उत्पीड़न व शोषण के खिलाफ बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आहावान पर तीन दिवसीय बंदी को सफल बनाने के लिए यह बैठक बुलायी गयी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे सिंहेश्वर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि फार्मासिस्ट के 7 सूत्री मांग को सरकार नहीं मानती एसोसिएशन का संघर्ष जारी रहेगा.
फार्मासिस्टो की समस्या जब तक सरकार द्वारा समाधान नहीं किया जाता तब तक विभाग द्वारा जारी किये गये सभी अनुज्ञप्ति धारी तथा निरीक्षण के दौरान इस नियम के बारे में विभागीय उत्पीड़न व शोषण बंद किया जाय. दवा दुकानदार का निरीक्षण विभाग के द्वारा फॉर्म 35 के अनुसार होना चाहिए. निरीक्षण के लिए जारी की गई ज्ञापांक 262/ 15 को अभिलंब निरस्त किया जाए.
विभागीय निरीक्षण का उद्देश सुधार करना होना चाहिए ना कि उसके नाम पर उत्पीड़न व शोषण किया जाना है. सरकार जब तक उसके लिए समुचित व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराती है तब तक विभाग के द्वारा दवा दुकानदारों का शोषण होता रहेगा । इस बंदी में हम सभी दुकानदारों के द्वारा चट्टानी एकता का सबुत देकर सफल बनाना हमारा कर्तव्य ही नहीं दायित्व भी है.
इस तीन दिवसीय हड़ताल में आपातकालीन सेवा भी बिल्कुल बंद रहेगी. किसी भी परिस्थिति में कोई दुकानदार किसी को दवा दे कर एकता में दरार नही डालेंगे. मौके पर कैलाश सिंह, अशोक भगत, अशोक भगत, चंद्र शेखर चौधरी, श्रवन अग्रवाल, राकेश कुमार, कौशल किशोर सिंह, संजीव यादव, अमित रंजन, अमित सिंह, बंटी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement