उदाकिशुनगंज : प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत भवन में गुरुवार को विश्व मृदा के मौके पर किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुखिया मनी सहनी, कृषि समन्वयक मनोज कुमार, अमरपति निरंजन, जदयू प्रखंड अध्यक्ष जनार्दन राय ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. किसान चौपाल के दौरान किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का भी वितरण किया गया. इस दौरान कृषि समन्वयक मनोज कुमार ने किसान चौपाल में खेतों में फसल के अवशेष नहीं जलाने का शपथ किसानों को दिलाया.
Advertisement
किसानों को मिला मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड
उदाकिशुनगंज : प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत भवन में गुरुवार को विश्व मृदा के मौके पर किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुखिया मनी सहनी, कृषि समन्वयक मनोज कुमार, अमरपति निरंजन, जदयू प्रखंड अध्यक्ष जनार्दन राय ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. किसान चौपाल के दौरान किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का भी वितरण […]
कृषि समन्वयक अमरपति निरंजन ने केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे डीजल अनुदान, कृषि यंत्रीकरण, प्रधानमंत्री किसान निधि योजना को विस्तार पूर्वक किसानों को जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक तरीके से खेती करने पर किसानों की आय दोगुनी होती है. खेती के अलावा मधुमक्खी पालन, बकरी पालन, गोपालन व मशरूम की खेती करने का सुझाव दिया. इनके अलावा उन्होंने जल जीवन हरियाली योजना को जीवंत रखने के लिए वृक्ष लगाने के लिए भी किसानों को प्रेरित किया.
वही अमरपति निरंजन ने किसानों से कहा कि मृदा जांच का प्रमुख उद्देश्य उर्वरकों के अनियंत्रित प्रयोग को रोकना है. असंतुलित पौध पोषण की दशा में फसलों की समुचित वृद्धि नहीं हो पाती तथा पौधों के कमजोर होने व रोग, कीट आदि से ग्रसित होने की संभावना अधिक रहती है. परिणाम स्वरूप फसल उत्पादन कम होता है. इसके लिए खेतों में उर्वरक की सही मात्रा डालने की जानकारी मृदा परीक्षण द्वारा ही मिलती है.
इस योजना के तहत किसान अपनी खेती की जमीन की मिट्टी की जांच के बाद कम लागत से अधिक उपज के लिए सही मात्रा में यूरिया,पानी और उर्वरकों के प्रयोग की जानकारी दिया जाता है. साथ ही इसके माध्यम से किसानों को फसल के हिसाब से उर्वरकों का उपयोग करने की सुविधा भी मिलेगी. मौके पर मनोज कुमार यादव,किसान सलाहकार राजकिशोर, संदीप पासवान,बैजनाथ सिंह, महताब आलम,परमानंद मंडल, ललन कुमार, अमरेन्द्र कुमार, श्यामल कुमार, दिनेश यादव, पिंकी कुमारी, नीलम देवी, अलोक रंजन आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement