मधेपुरा : गुरुवार को स्वर्गीय आनंद वर्धन के 38वें जन्म दिवस के अवसर पर आनंद वर्धन फाउंडेशन के द्वारा सदर अस्पताल में निःशक्त मरीजों के बीच फल, पौष्टिक खाद्य एवं पेय पदार्थ का वितरण किया गया. साथ ही निःशक्त एवं गरीब मरीजों को दवाई खरीदने के लिए नकद राशि भी फाउंडेशन की ओर से दी गई. मौके पर उपस्थित फाउंडेशन के संरक्षक डा रामचंद्र प्रसाद मंडल ने कहा कि आनंद का व्यक्तित्व मित्र एवं सहयोगियों के लिए हमेशा सहयोगात्मक रहा है.
Advertisement
आनंद वर्धन के जन्म दिवस पर किया फल का वितरण
मधेपुरा : गुरुवार को स्वर्गीय आनंद वर्धन के 38वें जन्म दिवस के अवसर पर आनंद वर्धन फाउंडेशन के द्वारा सदर अस्पताल में निःशक्त मरीजों के बीच फल, पौष्टिक खाद्य एवं पेय पदार्थ का वितरण किया गया. साथ ही निःशक्त एवं गरीब मरीजों को दवाई खरीदने के लिए नकद राशि भी फाउंडेशन की ओर से दी […]
व्यक्तित्व की सार्थकता एवं उसे चिर स्मरणीय बनाने के उद्देश से फाउंडेशन के द्वारा आगे भी इस तरह के कार्यक्रम का संचालन किया जायेगा. वहीं फाउंडेशन के सचिव डा आलोक कुमार ने कहा कि आगे आने वाले समय में फाउंडेशन का विस्तार कर युवा संवर्धन एवं समाज सह लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.
उपाध्यक्ष अफजल राजदान एवं मीडिया प्रभारी मो शाहनवाज ने कहा कि 38 वर्ष के अल्पआयु में आनंद द्वारा अर्जित शैक्षणिक उपलब्धि आज के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है. हम लोगों ने आनंद के जन्मदिन पर क्रिकेट प्रतियोगिता एवं निःशक्त और मेधावी छात्रों को आर्थिक प्रोत्साहन देने का बीड़ा उठाया है. मौके पर इंजीनियर अमित कुमार, कुमार विश्वजीत, कुंदन कुमार सोनू, मो फैजान, मो शाहनवाज, मिहिर राज, दीप नारायण यादव, नवल किशोर यादव, लखन लाल मंडल, शिव शंकर मंडल, युगत लाल मंडल, विजय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement