बिहारीगंज : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास 177.6 लीटर विदेशी शराब के साथ चार लोग को गिरफ्तार किया है. बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सीपी यादव ने बताया कि गिरफ्तार शराब विक्रेताओं में मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र के विषणपुर वार्ड 11 निवासी नीतेश कुमार, सहरसा जिला के सोरबाजार पहारपुर निवासी अभिषेक कुमार, मधेपुरा सदर प्रखंड के मिठाई वार्ड 11 निवासी चंदन कुमार, सदर प्रखंड के पिठाई निवासी पुनीत कुमार शामिल है.
Advertisement
177 लीटर शराब के साथ चार गिरफ्तार
बिहारीगंज : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास 177.6 लीटर विदेशी शराब के साथ चार लोग को गिरफ्तार किया है. बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सीपी यादव ने बताया कि गिरफ्तार शराब विक्रेताओं में मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र के विषणपुर वार्ड 11 निवासी नीतेश कुमार, सहरसा जिला […]
दो चार चक्का वाहन से चार कार्टून शराब बरामद किया गया. मौके पर ड्राइवर भागने में सफल रहा. मौके पर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, एसआई सुरेंद्र कुमार, रामदयाल सिंह, कमांडो भोला कुमार, मोहन प्रसाद उपस्थित थे.
शराब पीकर मारपीट करने वाला युवक गिरफ्तार: पुरैनी. थाना क्षेत्र के चटनमा गांव से पुलिस ने शराब पीकर मारपीट करने वाले एक युवक को बुधवार को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष सुबोध यादव ने बताया की चटनमा गांव के बुधो मंडल ने शराब के नशे में धुत होकर अपने भाई के साथ मारपीट कर रहा था. इ
सी क्रम में पवन पासवान की दो वर्षीय नतनी शिवानी कुमारी जो की मारपीट के जगह पर बगल में थी जख्मी हो गयी. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने उक्त शराबी युवक को गिरफ्तार कर लिया. जहां मेडिकल जांच में शराब की पुष्टि हुई. युवक पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement