18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुत्रवधू का इलाज करवाने मधेपुरा आयी थी महिला

मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित काॅलेज चौक गोलंबर के समीप बुधवार को एक बाइक पर तीन सवार लोगों को बस ने ठोकर मार दिया, जिससे बाइक पर सवार महिला की मौत हो गयी. वहीं दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार जिले के शंकरपुर प्रखंड के बरियाही वार्ड 10 निवासी किशन यादव की पत्नी […]

मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित काॅलेज चौक गोलंबर के समीप बुधवार को एक बाइक पर तीन सवार लोगों को बस ने ठोकर मार दिया, जिससे बाइक पर सवार महिला की मौत हो गयी. वहीं दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार जिले के शंकरपुर प्रखंड के बरियाही वार्ड 10 निवासी किशन यादव की पत्नी रुकमणी देवी, पुत्रवधू कंचन देवी गांव के ही धीरेंद्र ऋषिदेव के साथ एक बाइक पर सवार होकर जिला मुख्यालय के निजी नर्सिंग होम में इलाज करवाने आयी थी.

रुकमणी देवी की पुत्रवधू कंचन देवी गर्भवती है. उपचार के बाद घर जाने क्रम में कॉलेज चौक के पास सिंहेश्वर की ओर से आ रही बस ने ठोकर मार दिया. घटना में 50 वर्षीय रुकमणी देवी बस के चपेट में आ गयी और मौृके पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं धीरेंद्र व कंचन देवी जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के मदद से सदर अस्पताल लाया गया. जहां उपचार किया जा रहा है. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर कंचन देवी को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.
आक्रोशित लोगों टायर जलाकर किया प्रदर्शन : महिला की मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गये व कॉलेज चौक पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने बताया कि जिला व पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण यह मौत हुई है.
उन्होंने कहा कि सभी चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस नहीं होने के कारण बे रोक टोक बस चलाते है. इन बस चालकों को ना तो सवारी की और ना ही सड़कों पर चल रहे लोगों की परवाह रहती है. बस वालों को सिर्फ पैसा ऐठने से मतलब रह जाता है.
लोगों ने कहा कि बस सड़क पर चलने लायक नहीं है फिर भी परिवहन विभाग द्वारा उसे चलाने की अनुमति कैसे दी जाती है. आक्रोशित लोगों ने कहा कि ट्रैफिक नियम में बदलाव लाए गए और बाइक चालकों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है. लेकिन इन बेपरवाह बस चालकों पर कमान क्यों नहीं कसी जा रही है. आज अगर सभी चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस होती और इन बस चालकों तथा बसों की जांच होती तो यह बस सड़क पर नहीं चलते और ना ही मौत होती.
दुकानदार ने दुकान किया बंद : दो घंटे कॉलेज चौक की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी. लोगों को डर बना हुआ था. स्थानीय दुकानदारों ने डर से दुकानें बंद कर दी. जिसके बाद पुलिस प्रशासन की तत्परता से लोगों को शांत कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें