मधेपुरा : बीते गुरुवार को पुरैनी प्रखंड के करामा गांव के स्थानीय निवासी मंटू मेहता व उनके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ जमीन विवाद को लेकर मारपीट की.
Advertisement
जमीन विवाद में मारपीट
मधेपुरा : बीते गुरुवार को पुरैनी प्रखंड के करामा गांव के स्थानीय निवासी मंटू मेहता व उनके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ जमीन विवाद को लेकर मारपीट की. मंटू मेहता ने बताया कि गुरुवार के शाम के 3 बजे मेरी जमीन पर जो कि तत्काल विवादित है व इस जमीन पर अंचलाधिकारी का आदेश […]
मंटू मेहता ने बताया कि गुरुवार के शाम के 3 बजे मेरी जमीन पर जो कि तत्काल विवादित है व इस जमीन पर अंचलाधिकारी का आदेश है कि कोई भी इस जमीन को तत्काल जब तक कि कोई फैसला ना हो जाए इस पर कब्जा नहीं कर सकता है.
उस पर जुगनू महतो, घनश्याम महतो, सुरेश महतो, संतोष महतो, गुलशन कुमार, पंकज मेहता जबरदस्ती कब्जा कर दीवार जोड़ने लगा. जिसके बाद मेरी पत्नी ने उनका विरोध किया तो मेरी पत्नी को मारने लगा .
मौके पर हो रहे लड़ाई को देख कर हमारे परिवार के अन्य सदस्य जिसमें आवेदक के भाई गणेशी महतो, भाभी सुमित्रा देवी परिवार के अन्य सदस्य कन्हैया कुमार सविता देवी कुमारी व आवेदक मंटू कुमार बचाव व लड़ाई को शांत करवाने के मन से वहां गए तो उन्हें भी वहां पीटा गया. जिसमें सुमित्रा देवी का तथा गणेशी महत्व का भी सर फोड़ दिया गया. इसको लेकर थाना में मंटू यादव ने आवेदन दिया है तथा कार्रवाई की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement