कुमारखंड : प्रखंड के बिशनपुर बाजार में आंगनबाड़ी की जमीन के अतिक्रमण का मामला गहराता जा रहा है. एक पक्ष केंद्र की जमीन के अतिक्रमण के मामला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में दर्ज कराया है, तो दूसरा उनके विरुद्ध सरकारी जमीन में बने केंद्र को तोड़ने का आरोप लगाया है.
Advertisement
आंगनबाड़ी केंद्र तोड़ने का लगाया आरोप
कुमारखंड : प्रखंड के बिशनपुर बाजार में आंगनबाड़ी की जमीन के अतिक्रमण का मामला गहराता जा रहा है. एक पक्ष केंद्र की जमीन के अतिक्रमण के मामला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में दर्ज कराया है, तो दूसरा उनके विरुद्ध सरकारी जमीन में बने केंद्र को तोड़ने का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार बिशनपुर बाजार […]
जानकारी के अनुसार बिशनपुर बाजार पंचायत के वार्ड एक में आंगनबाड़ी केंद्र 191 का संचालन पक्की पथ से गोढ़ीयारी टोला की ओर जाने वाली सड़क के अंश भाग पर बने चदरे के घर में किया जा रहा था.
उक्त भूमि के अंश भाग पर अंचलाधिकारी द्वारा केंद्र के पक्की भवन के निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया. अनापत्ति प्रमाण पत्र के बाद केंद्र के अतिरिक्त खाली जमीन को लेकर स्थानीय मो सज्जाद के विरुद्ध मो नियाज ने सीओ को आवेदन देकर केंद्र को आवंटित भूमि के अतिक्रमण का मामला दर्ज करा दिया. इतना ही नहीं मामला लोक शिकायत निवारण कार्यालय तक पहुंच गया.
वही मो सज्जाद, मो नियाज के विरुद्ध सीडीपीओ को आवेदन देकर सरकारी जमीन में बने आंगनबाड़ी केंद्र को तोड़ने का आरोप लगाया है. इस संबंध में एक पक्ष का दावा है कि केंद्र निजी जमीन में थी और आंधी में क्षतिग्रस्त हो गया था. दूसरे पक्ष का दावा है कि सरकारी जमीन में केंद्र निर्मित था और उसे जानबूझ कर नुकसान करने के उद्देश्य से तोडा गया है. इस संबध में सीडीपीओ सह सीओ जयप्रकाश राय ने जांच कराने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement