मधेपुरा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सेवा यात्रा के क्रम में आज दोपहर 11 बजे मधेपुरा पहुंचेंगे. दो दिनों के अपने यात्रा में सीएम लगभग 10 अरब की योजना का शिलान्यास व उदघाटन करेंगे. वहीं पंचायत स्तर पर पहुंच कर ग्राम विकास शिविर के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं के धरातलीय सच से रूबरू होकर नया इतिहास रचेंगे. मुख्यमंत्री छह जून को जजहट सवैला पहुंच कर राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे. उसके बाद वे जिला अतिथि गृह में विश्रम कर अपराह्न् 03:30 बजे हेलीकॉप्टर से भेलवा पंचायत पहुंचेंगे.
वहां ग्राम सभा की कार्यवाही का अवलोकन के साथ महादलित, अति पिछड़ा व अल्पसंख्यक के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रम व सीएम अक्षर आंचल योजना का निरीक्षण करेंगे. वहां से सिहेंश्वर के रूपौली पहुंच कर पावर ग्रिड का उदघाटन करेंगे. शाम के 06:20 में सिंहेश्वर मंदिर परिसर में शिव गंगा के सौंदयीकरण की नीव रखेंगे, जबकि सात जून को डीआरडीए हॉल में अधिकारियों के साथ 10 बजे से 01 बजे तक समीक्षा बैठक की जायेगी.
* पहली बार पंचायत स्तर पर निरीक्षण
सेवा यात्रा के क्रम में यह पहली बार है कि मुख्यमंत्री किसी पंचायत के ग्राम विकास शिविर में भाग ले रहे है. उनके इस कदम को पंचायत स्तर पर योजनाओं की समीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है. इसके लिए डीएम उपेंद्र कुमार, डीडीसी मोहन राम समेत जिले के तमाम आला अधिकारी लगातार दौरा कर आवश्यक दिशा- निर्देश दे रहे है. वहीं राज्य स्तर पर शिक्षा विभाग के सचिव तथा जिले के प्रभारी आइएएस राहुल कुमार सिंह कैंप कर रहें है.
* लगभग 10 अरब की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व उद्घाटन
* मधेपुरा के मेडिकल कॉलेज भवन की रखेंगे आधारशिला
* ग्राम विकास शिविर में लेंगे भाग