मधेपुरा : जिले के सभी सरकारी गैर सरकारी प्रारंभिक विद्यालय में जिला स्थापना दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी व वाद विवाद प्रतियोगिता के आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर डीएम ने पत्र जारी किया है. पत्र में बताया गया है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष नौ मई को जिला स्थापना दिवस का आयोजन समारोह पूर्वक किया जायेगा. इस अवसर पर 7:00 पूर्वाह्न में प्रभात फेरी निकाली जानी है.
Advertisement
नौ मई को मनाया जायेगा जिला स्थापना दिवस, स्कूली बच्चे सुबह में निकालेंगे प्रभात फेरी
मधेपुरा : जिले के सभी सरकारी गैर सरकारी प्रारंभिक विद्यालय में जिला स्थापना दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी व वाद विवाद प्रतियोगिता के आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर डीएम ने पत्र जारी किया है. पत्र में बताया गया है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष नौ मई को जिला स्थापना दिवस का आयोजन […]
जिला अंतर्गत सभी प्रारंभिक माध्यमिक विद्यालय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन मुख्यालय स्तर पर की जायेगी. प्रखंड स्तर पर प्रभात फेरी का आयोजन संबंधित विद्यालय प्रधान, प्रखंड साधन सेवी व बीइओ के प्रशिक्षण में किया जायेगा.
विद्यालयों द्वारा प्रभात फेरी में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं को अच्छा श्लोगन दिया जाना है, स्वच्छता अभियान, बेटी बढ़ाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण शिक्षा का अधिकार, आधार कार्ड, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, ट्रैफिक नियम का पालन, नशा मुक्ति व दहेज प्रथा उन्मूलन आदि विषयों को सम्मिलित किया जाना है. लड़कियों का प्रभात फेरी का स्लोगण पहले विश्वविद्यालय तक पढ़ाई तब सगाई आदि विषयों को भी शामिल किया जाना है.
प्रभात फेरी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों को जिला नजारत उप समाहर्ता द्वारा पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. इसमें शामिल होने वाले बच्चे अपने-अपने स्कूल ड्रेस में भाग लेंगे. न बच्चों को श्रृंखलाबद्ध कर अनुशासित दंग से प्राप्त प्रभात फेरी कराने का अवसर पर भी सभी सरकारी गैर सरकारी विद्यालय विद्यालयों में साफ-सफाई, साज-सज्जा की व्यवस्था तथा संध्या में लाइटिंग की व्यवस्था की जानी है.
इस स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालयों में स्थानीय इतिहास व विकास पर सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच खेलकूद व वाद विवाद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. विद्यालय प्रधान द्वारा कार्यक्रम उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को अभिभावकों की उपस्थिति में पुरस्कृत भी किया जाना है.
प्रभात फेरी कार्यक्रम के तुरंत बाद जिले के सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों में स्काउट गाइड छात्र-छात्राओं द्वारा प्राप्त 8:00 से 9:30 बजे पूर्वाह्न तक स्काउट बैंड के साथ जिला मुख्यालय में प्रभात फेरी का आयोजन किया जाना है. भारत स्काउट व गाइड आयुक्त जयकृष्ण यादव के निर्देशन में प्रशिक्षण में किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement