18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ने के लिए बड़े शहर या कोचिंग की आवश्यकता नहीं

मधेपुरा : मेहनत और लगन से अपने मुकाम को हासिल करने के लिए आतुर पूजा ने हस्तशिल्प के मामले में अगले राज्य स्तरीय युवा उत्सव में जिसको नंबर वन बनाने का संकल्प लिया है. पूजा ने जिला स्तरीय युवा उत्सव में हस्तशिल्प में दो बार द्वितीय और एक बार प्रथम स्थान करने के बाद राज्य […]

मधेपुरा : मेहनत और लगन से अपने मुकाम को हासिल करने के लिए आतुर पूजा ने हस्तशिल्प के मामले में अगले राज्य स्तरीय युवा उत्सव में जिसको नंबर वन बनाने का संकल्प लिया है. पूजा ने जिला स्तरीय युवा उत्सव में हस्तशिल्प में दो बार द्वितीय और एक बार प्रथम स्थान करने के बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शिरकत की. वहां उसे सांत्वना पुरस्कार मिला.
यहीं से पूजा को मधेपुरा को अव्वल स्थान पर लाने की धुन सवार हुई और वह लगातार अपनी कला को निखारने में जुटी है. पांच बहन तथा दो भाई के परिवार में पूजा तीसरे स्थान पर है.
बेटियों को भी बेहतर शिक्षा मिले पिता की इस सोच के कारण पूजा ने एमए भास्कर(संगीत), एनएसएस, एस्कॉट गाईड, बेसिक ट्रेनिंग, केवाईपी ऐडीसीए और डीएलएड कर सीटीईटी का प्राइमरी और मिडिल 2016-2018में और टीइटी का प्राइमरी2017 में दोनों के लिए उत्तीर्ण है. पूजा कहती है पढ़ने के लिए बड़े शहर या कोचिंग की आवश्यकता नहीं होती हैं. बस लगन और मेहनत के साथ सही मार्गदर्शक होना चाहिए.
युवाओं को जागरूक कर क्लब बनाकर उन्हें सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर कंप्यूटर, आवासीय ट्रेनिंग, सिलाई, बुनाई,कढ़ाई, कराटे,पढ़ाई,भाषण, संगीत, नृत्य, हस्तशिल्प, नाटक,बचत करने, अगरबत्ती बनाना, खाद बनाना, रेशम किट पालना, मशरूम की खेती, कुटीर उद्योग,और सारे आदर्शों का ट्रेनिंग आदि दिलवा रही है. क्योंकि पूजा भी ये सभी काम में बचपन,स्कूल,कॉलेजसे लेकर अभी तक अव्वल रही है. पूजा कामानना है जो वह नौकरी के बाद भी अपनी पढ़ाई जारी रखेगी और बीपीएससी की परीक्षा पास कर समाज की सेवा करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें