Advertisement
पुरानी रंजिश में चली गोली, जमकर मारपीट
ग्वालपाड़ा : थानाक्षेत्र के अरार ओपी अंतर्गत झिटकिया कलौतहा में गोली चलने की घटना घटी. हालांकि गोली कांड की घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है. अरार ओपी क्षेत्र के झिटकिया निवासी अमरेंद्र यादव उर्फ नाथों यादव ने गांव के ही अभिनंदन उर्फ अभय यादव ,राजकुमार यादव उर्फ भूटों यादव ,नेता जी […]
ग्वालपाड़ा : थानाक्षेत्र के अरार ओपी अंतर्गत झिटकिया कलौतहा में गोली चलने की घटना घटी. हालांकि गोली कांड की घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है.
अरार ओपी क्षेत्र के झिटकिया निवासी अमरेंद्र यादव उर्फ नाथों यादव ने गांव के ही अभिनंदन उर्फ अभय यादव ,राजकुमार यादव उर्फ भूटों यादव ,नेता जी उर्फ रजनीश कुमार सहित दस लोगों पर जान मारने कि नियम से अंधाधुंध गोली चलाने का आरोप लगाते हुए अरार ओ पी में आवेदन दिया है. अरविंद्र यादव ने आवेदन के माध्यम से बताया है कि सोमवार की सुबह सात दरवाजे पर बैठा था.
इस दौरान सभी हथियार से लैस होकर आया एवं अंधाधुंध गोली चलाते हुए धमकी दिया. विरोध करने पर मारपीट करने पर उतारू हो गये. मेरी पत्नी मनोरमा देवी बचाने आई तो उसे भी धकेल कर गिरा दिया. घटना की जानकारी मिलते ही अरार ओपी अध्यक्ष राजवली यादव घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की तथा घटनास्थल से आठ खोखा बरामद किया.
अमरेंद्र यादव उर्फ नाथों यादव के आवेदन के आधार पर ओपी अध्यक्ष के द्वारा प्रेषित प्रतिवेदन पर थाना में मामला दर्ज किये जाने की प्रक्रिया की जा रही है. अमरेंद्र यादव के पुत्र रंजीत उर्फ सीघो ने बताया कि अगर मैं सामने आता तो मेरी हत्या हो सकती थी. अमरेंद्र यादव ने बताया कि नकद पच्चीस हजार रुपया भी लूट लिया. लोगों ने बताया कि पुरानी रंजिश चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement