मधेपुरा : पूर्व जिला परिषद अध्यक्षा मिलन देवी ने जिला परिषद द्वारा शिक्षक नियोजन में व्यापक रूप से अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया हैं. उन्होंने डीएम से नियोजन प्रक्रिया की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की हैं.
पूर्व जिप अध्यक्षा ने कहा कि जिला परिषद में शिक्षक नियोजन में सारे नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही है. नियमों को ताक पर रख कर नियोजन प्रक्रिया की गयी है. उन्होंने जिला पदाधिकारी गोपाल मीणा से उच्च स्तरीय जांच कर नियोजन प्रक्रिया को रद्द करने की मांग की हैं.