देर शाम स्वास्थ्य सेवा हुई बहाल
Advertisement
स्वास्थ्य सेवा ठप कर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग
देर शाम स्वास्थ्य सेवा हुई बहाल मृतक के परिजनों ने कहा डाॅक्टर की लापरवाही से हुई मौत पुरैनी : पुरैनी पीएचसी में मंगलवार की सुबह एक मरीज की मौत के बाद परिजन व चिकित्सकों के बीच आरोप प्रत्यारोप कर दौर चला. एक और जहां चिकित्सक मृतक मरीज के परिजन पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक से […]
मृतक के परिजनों ने कहा डाॅक्टर की लापरवाही से हुई मौत
पुरैनी : पुरैनी पीएचसी में मंगलवार की सुबह एक मरीज की मौत के बाद परिजन व चिकित्सकों के बीच आरोप प्रत्यारोप कर दौर चला. एक और जहां चिकित्सक मृतक मरीज के परिजन पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक से मारपीट का आरोप लगाकर पूरे दिन स्वास्थ्य सेवा ठप कर पीएचसी में तालाबंदी कर हड़ताल पर चल गये और मारपीट करने वाले परिजन की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गये. मामले की सूचना पाकर स्थानीय जनप्रतिनिधि पीएचसी पहुंचे और चिकित्सक के समक्ष मृतक के परिजन को बुलवाकर माफी भी मंगवाई, लेकिन चिकित्सक अपनी मांग पर अड़े रहे.
वहीं दूसरी तरफ मृतक परिजन के अनुसार डाॅक्टर की लापरवाही की वजह से मौत हुई. बहरहाल पूरे दिन चले हाईवोल्टेज ड्रामा के बीच पीएचसी में इलाज को आये मरीज को अन्यत्र जाना पड़ा. संध्या करीब चार बजे सीएस शैलेंद्र कुमार पीएचसी पहुंचे, जहां स्थानीय ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों की बैठक कर मामला खत्म हुआ और पीएचसी में पुन: स्वास्थ्य सेवा बहाल हुआ.
क्या है मामला. मंगलवार की सुबह सात बजे मुख्यालय निवासी 62 वर्षीय रामविलास साह की हालत बिगड़ गयी, तो परिजन उसे लेकर पुरैनी पीएचसी लाये, जहां रामविलास साह की मौत पीएचसी में हो गयी. मृतक के पुत्र ने बताया कि पीएचसी में कोई चिकित्सक मौजूद नहीं थे. देरी की वजह से उसके पिता की मौत हो गयी.
इधर, मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों का आरोप है कि डाॅक्टर के लापरवाही के कारण ही रामविलास साह की मौत हो गयी. परिजनों में मृतक के पुत्र सुबोध कुमार ने डाॅक्टरों पर इलाज में लापरवाही करने के आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन देकर कार्रवाई का गुहार लगायी है.
दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग. आक्रोशित डॉक्टरों ने ड्यूटी पर तैनात डाॅक्टर सुभाष कुमार के साथ मारपीट करने वाले सुधीर कुमार व अन्य दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए और डॉक्टरों की सुरक्षा प्रदान किये जाने की भी मांग कर रहे थे.
वहीं इस मामले के बाबत पर प्रभारी चिकित्सक डाॅ विनीत कुमार भारती ने बताया कि घटना के पहले सभी चिकित्सक कर्मी अपनी ड्यूटी पर तैनात था. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक सुभाष कुमार सिंह के साथ मरीज के परिजन ने मारपीट व तोड़फोड़ पर उतारू हो गये. उन्होंने कहा कि सरकार जब तक हमलोगों को सुरक्षा प्रदान के साथ-साथ दोषियों को गिरफ्तार नहीं करेगा तबतक हम लोग कार्य पर नहीं लौटेंगे. वही शाम करीब चार बजे सीएस और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर ऐसी घटना की पुनरावृत्ति दोबारा नहीं होने पर मामला रफादफा हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement