18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधेपुरा : मुख्यमंत्री ने बीपी मंडल के गांव जाकर दी श्रद्धांजलि

बीपी मंडल जन्मशताब्दी समारोह में हेलीकॉप्टर से पहुंचे सीएम मधेपुरा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पूर्व सीएम व मंडल आयोग के अध्यक्ष बीपी मंडल की 100वीं जयंती पर उनके गांव मुरहो जाकर उनके स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. पूरे समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने कोई संबोधन नहीं किया. राजकीय समारोह की गरिमा को […]

बीपी मंडल जन्मशताब्दी समारोह में हेलीकॉप्टर से पहुंचे सीएम

मधेपुरा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पूर्व सीएम व मंडल आयोग के अध्यक्ष बीपी मंडल की 100वीं जयंती पर उनके गांव मुरहो जाकर उनके स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. पूरे समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने कोई संबोधन नहीं किया.

राजकीय समारोह की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए वे डेढ़ घंटा मुरहो में रहकर बीपी मंडल की उन जड़ों को तलाशते रहे, जहां से संजीवनी लेकर बीपी मंडल ने सामाजिक राजनीतिक बदलाव की इतनी बड़ी रेखा खींच दी. सुबह 11:30 मिनट पर सीएम का हेलीकॉप्टर मुरहो स्थित हेलीपैड पर उतर गया. हेलीपैड पर गार्ड ऑफ ऑनर के बाद सीएम सीधे मंडल के स्मारक स्थल पर पहुंचे.

सीएम ने स्मारक पर माल्यार्पण किया और जनता का अभिवादन करते हुए सीधे मुख्य मंच पर पहुंचे. वहां भी बीपी मंडल के तैलचित्र पर पुष्पांजलि करने के बाद जनता को प्रणाम किया. मुख्यमंत्री मंच से उतर कर सामने की दीर्घा में बैठे. उधर मंच पर सर्वधर्म प्रार्थना शुरू हुई.

सीएम बेहद संवेदनशीलता के साथ भजन व आयतों पर नमन की मुद्रा में रहे. उनके साथ ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, एससी-एसटी कल्याण मंत्री रमेश ऋषिदेव, सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, विधायक निरंजन मेहता आदि ने प्रार्थना सभा में भाग लिया. प्रार्थना सभा के बाद जिला प्रशासन द्वारा प्रकाशित कॉफी टेबल बुक का लोकार्पण सीएम सहित सभी गण्यमान्य लोगों ने किया.

इसके बाद सीएम बीपी मंडल के पैतृक आवास पहुंचे. वहां बीपी मंडल के पुत्र पूर्व विधायक मणिंद्र कुमार मंडल समेत उनके परिजनों से मिले. लगभग डेढ़ घंटे तक बिना संबोधन के आयोजित इस कार्यक्रम में पहुंचे हजारों लोग व पार्टी के कार्यकर्ता सीएम की झलक पाने को बेताब दिखे.

हालांकि, जदयू व भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा कई बार नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाये गये. सीएम वापसी में हेलीपैड की तरफ बढ़ते समय सड़क किनारे खड़े लोगों का अभिवादन करते मधुबनी के लिए रवाना हो गये. उनका हेलीकॉप्टर ने मुरहो से एक बजे मधुबनी के लिए उड़ान भरी.

मौके पर जिले के आलाधिकारी, पार्टी के वरीय नेता सहित अन्य मौजूद थे. समारोह में आयुक्त एन सफीना, डीआईजी सुरेश कुमार चौधरी, डीएम नवदीप शुक्ला, एसपी संजय कुमार, डीडीसी मुकेश कुमार, आईजीएमएस के निदेशक डॉ मनीष मंडल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें