चौसा(मधेपुरा) : भटगामा-नवगछिया मुख्य मार्ग पर खलीफा टोला के पास मंगलवार को स्कॉर्पियो की ठोकर से एक छात्र की मौत हो गयी. उसकी पहचान भागलपुर जिले के ढोलबज्जा थाना क्षेत्र की खैरपुर पंचायत के वार्ड दो निवासी विकास शर्मा के 10 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार के रूप में की गयी़ घटना के बाद चालक फरार हो गया. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने लाश को सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया. आक्रोशित लोगों ने चौसा पुलिस के साथ मारपीट भी की.
, जिससे कई पुलिस जख्मी हो गये. बीडीओ इरफान अकबर, फुलौत ओपी प्रभारी महेश रजक, ढोलबज्जा थानाध्यक्ष राम विचार सिंह आदि ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल भेज दिया.