18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दियारा सहित चौसा के दो दर्जन गांवों में फैला कोसी नदी का पानी, कटाव से भयभीत हैं लोग

चौसा : कोसी तथा सहायक नदियों वाले क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण दियारा इलाके सहित चौसा के दो दर्जन गांवों में बाढ़ की पानी घुस गया है. गांवों में पानी घुस जाने के बाद से इलाके के करीब दस हजार लोगों का प्रखंड मुख्यालय से सड़क संपर्क पथ टूट गया है. हालांकि […]

चौसा : कोसी तथा सहायक नदियों वाले क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण दियारा इलाके सहित चौसा के दो दर्जन गांवों में बाढ़ की पानी घुस गया है. गांवों में पानी घुस जाने के बाद से इलाके के करीब दस हजार लोगों का प्रखंड मुख्यालय से सड़क संपर्क पथ टूट गया है. हालांकि वर्तमान स्थिति में बाढ़ की पानी वृद्धि में रूकावट आई है. वहीं पानी के घटने के स्थिति में लोगों को कटाव का भय लगने लगा है. इलाके भर में भयावह स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने करीब 15 दिन पूर्व से सरकारी स्तर पर नाव की भी व्यस्था की गयी है.

नाविकों की परवना सही समय पर नहीं मिलने के कारण उन जगहो पर नाविक नाव की परिचालन बिना रुपये लिये नहीं कर रहे है. कई गांवों में पानी घुस जाने के बाद जहां एक ओर लोगों की जीविकोपार्जन में परेशानी होना शुरू हो गया है. वहीं दूसरी ओर लोग अपने घरों के माल मवेशी की चारा के लिए कई पशुपालक या तो पशु लेकर उंचे स्थान की तरफ निकल रहे है या फिर कुछ किसान दूर – दूर से नाव पर चारा लाने में पूरे दिन बर्बाद करने जुटे है. हालांकि इस इलाके में प्रत्येक वर्ष त्योहार की तरह आने वाली बाढ़ से निपटने के लिए पूर्व से सूखे भोजन मकई के आटा, सत्तू को तैयार कर पर्याप्त मात्रा रख कर इन दिनो विशेष परिस्थत प्रयोग में लाते है.

इन गांवों में फैला कोसी नदी का पानी:
सावन की फुवार भले ही लोगों को आनंदमयी लगता हो, लेकिन इन गांवों में सावन शुरू होते ही कोसी विकराल रूप धारण कर बाढ़ की स्थिति पैदा कर देती है. इस वर्ष में घघरी, हाहाधार, बलोरा घाट सहित कई कोसी की धारो में सहायक नदियों की पानी ईलाके भर में फैल गयी है. जिससे फुलौत पूर्वी पंचायत के बड़ी खाल, बर बिग्घी, पिहोरा बासा, करैल बासा, कदवा बासा, फुलौत पश्चिमी पंचायत के सपनी मुसहरी, घसकपुर, पनदही बासा, झंडापुर बासा, तियर टोला, मोरसंडा पंचायत के करैलिया मुसहरी, मोरसंडा गोठ, रामचरण टोला, अमनी बासा, श्रीपुर बासा, परवता टोला, त्रिवेणी टोला, धानेमाने डीह, घनेशपुर, लौआलगान पूर्वी पंचायत के बिनटोली, लौआलगान पश्चिमी पंचायत के शंकरपुर, अभिराम सिंह बासा सहित दर्जनों गांवों के आदि जगहों पर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
प्रशासनिक तैयारी ढुलमुल
फुलौत पूर्वी पंचायत के धुमावती स्थान के पास विभिन्न गांवों में जाने और आने के लिए एक बड़ी नाव एवं छोटी नाव चलाया जा रहा है. इसके कारण प्रत्येक दिन नाव पर चढ़ने के लिए घंटों देर इंतजार करना पड़ता है. क्योंकि यहां से दूर – दूर तक लोग जाते है. रमेश मंडल, सिंघो मंडल, रोहित कुमार, रामदेव राम, अमोद कुमार, बगरो देवी, उर्मिला देवी, कालावती देवी, शिव यादव, बलराम यादव ने बताया कि अमनी गांव तक लोग जाने में घंटों देर लगता है. लोगों ने प्रशासन को एक बड़ी नाव की मांग किया है. फुलौत पश्चिमी पंचायत तियर टोला से झंडापुर एवं कई विभिन्न गांवों की तरफ जाने के लिए इस मार्ग में दो सरकारी नाव की परिचालन किया गया है. नदी पार कर रहे ग्रामीण बुरेस मेहता, लट्टू मेहता,अभिनंदन मेहता, उपेंद्र मेहता,जगदीश मंडल, प्रकाश मंडल, भिगो शर्मा, महेश्वर शर्मा, रजन ऋषिदेव, दयानंद ऋषिदेव ने बताया कि उनलोगों को प्रत्येक दिन दूध, फल, फुल सब्जियां को खरीदने व बेचने के लिए बाजार आने जाने की शिलशिला बनी रहती है. गांवों में सरकारी स्तर कोई सुख सुविधा अब तक उपलब्ध नहीं करायी गयी है. फुलौत डाक बंगला चौक से नया टापू फुलौत जाने के लिए लोग नाव का सहारा सालो भर लेते है.
बाढ़ प्रभावित इलाके में प्रर्याप्त मात्रा में सरकारी स्तर पर नाव की व्यवस्था की गयी है. शेष जगहों पर नाव दी जायेगी.
अजय कुमार, सीओ, चौसा, मधेपुरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें