21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नीहंता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मधेपुरा : एसपी आनंद कुमार सिंह के निर्देश पर जिले में समकालीन अभियान चला कर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है. इस सिलसिले में मंगलवार की रात चलाये गये समकालीन अभियान जिले में 105 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इसी अभियान के दौरान सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कैलाश प्रसाद की सूचना पर रेलवे […]

मधेपुरा : एसपी आनंद कुमार सिंह के निर्देश पर जिले में समकालीन अभियान चला कर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है. इस सिलसिले में मंगलवार की रात चलाये गये समकालीन अभियान जिले में 105 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

इसी अभियान के दौरान सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कैलाश प्रसाद की सूचना पर रेलवे स्टेशन मधेपुरा से अभियुक्त विजय यादव को इंस्पेक्टर ब्रजनंदन मेहता ने गिरफ्तार कर लिया. सदर थाना में बुधवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर इंस्पेक्टर ब्रजनंदन मेहता ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पोखराम निवासी विजय यादव पर मुरलीगंज थाना में कई मामले दर्ज हैं. वह अपनी पत्नी अंजू देवी की हत्या कर शव को पतरघट ओपी क्षेत्र के कमलजड़ी गांव के पास नहर में छिपा दिया था.

शव मिलने पर 19 अप्रैल को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भागलपुर भेजा गया था. विजय यादव ट्रेन से बाहर भागने की फिराक में था. लेकिन गुप्त सूचना पर पकड़ा गया. गिरफ्तारी अभियान में पुलिस निरीक्षक के अलावे अनि जटाशंकर खां, कमांडो विपिन कुमार एवं अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें