मधेपुरा : बीते पांच वर्षों से कुमारखंड पंचायत स्थित वार्ड नंबर छह महादलित टोला में सड़क अतिक्रमण व जमीन विवाद को लेकर अवरुद्ध किये गये सड़क निर्माण कार्य मंगलवार को तैनात दंडाधिकारी की मौजूदगी में हुआ.
Advertisement
दंडाधिकारी की मौजूदगी में हुआ फैसला, सड़क निर्माण शुरू
मधेपुरा : बीते पांच वर्षों से कुमारखंड पंचायत स्थित वार्ड नंबर छह महादलित टोला में सड़क अतिक्रमण व जमीन विवाद को लेकर अवरुद्ध किये गये सड़क निर्माण कार्य मंगलवार को तैनात दंडाधिकारी की मौजूदगी में हुआ. ज्ञात हो कि ग्रामीणों की आपसी सहमति नहीं बनने की वजह से मिट्टी, ईंट सोलिंग व पीसीसी ढलाई के […]
ज्ञात हो कि ग्रामीणों की आपसी सहमति नहीं बनने की वजह से मिट्टी, ईंट सोलिंग व पीसीसी ढलाई के लिए कार्य संपन्न नहीं होने के कारण आवागमन का रास्ता अवरुद्ध था. इस वार्ड में दो पक्षों के द्वारा कार्य को बराबर बाधा डाल बंद कर दिया जाता था.
ग्रामीणों द्वारा आपसी समझौता नहीं किये जाने की वजह से एसडीओ के निर्देश पर बीते मंगलवार को दंडाधिकारी सह अवर निर्वाचन पदाधिकारी महेश कुमार पासवान के द्वारा गांव के लोगों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान निकाला गया. ग्रामीणों ने कहा कि काफी मुश्किल काम था जिसे दंडाधिकारी की सूझबूझ से निबटारा कर सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया गया.
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दंडाधिकारी के अलावा पुलिस जवानों की भी तैनाती की गयी थी. इसके अलावा स्थानीय थानाध्यक्ष,मनरेगा पीओ भोला दास, सीनियर इंजीनियर सुधाकर राम आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement