30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैदी वार्ड में तैनात जेल पुलिस कर्मी की लापरवाही से फरार हुआ था रिंकू, होगी कार्रवाई

मधेपुरा/सिंहेश्वर : इलाज के लिए सदर अस्पताल सोमवार को पहुंचा एक कैदी रिंकू उर्फ गूंगा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. हालांकि फरार कैदी को दो घंटे में ही सिंहेश्वर मंदिर परिसर से गिरफ्तार कर लिया गया. कैदी फरार होने के बाद सिंहेश्वर मंदिर परिसर में एक महिला के पर्स से रुपये चोरी कर […]

मधेपुरा/सिंहेश्वर : इलाज के लिए सदर अस्पताल सोमवार को पहुंचा एक कैदी रिंकू उर्फ गूंगा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. हालांकि फरार कैदी को दो घंटे में ही सिंहेश्वर मंदिर परिसर से गिरफ्तार कर लिया गया. कैदी फरार होने के बाद सिंहेश्वर मंदिर परिसर में एक महिला के पर्स से रुपये चोरी कर रहा था. पुलिस के पास ले जाने पर पता चला कि यह वही फरार कैदी है. सिंहेश्वर थाने में उसके खिलाफ एक और मामला दर्ज करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.

इस बारे में जेल अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि चोरी के आरोप में रिंकू उर्फ गुंगा दो वर्ष से जेल में सजा काट रहा है. गत तीन-चार महीने से वह बीमार था. सदर अस्पताल में चार दिनों से कैदी रिंकू का चिकित्सकों द्वारा इलाज चल रहा था. उन्होंने बताया कि रिंकू उर्फ गुंगा हेपेटाइटिस बी से ग्रसित हो गया था. उसका लगातार अस्पताल में इलाज जारी था. सोमवार को कैदी रिंकू उर्फ गुंगा को लेकर कैदी वार्ड के इंचार्ज जय
सदर अस्पताल से…
नारायण सिंह अस्पताल पहुंचे. उसने शौच जाने की बात कही. इंचार्ज रिंकू के हाथ में हथकड़ी लगाकर शौच के लिए ले गये. इसी बीच कैदी रिंकू मौका देखकर अस्पताल के शौचालय से फरार हो गया.
जेल अधीक्षक ने बताया कि कैदी रिंकू की फरार होने की सूचना पर शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य जगहों की पुलिस को भेजा. दो घंटे बाद ही सिंहेश्वर थाना क्षेत्र से रिंकू को गिरफ्तार कर लिया गया. जेल अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल के कैदी वार्ड में तैनात जेल पुलिस कर्मी की लापरवाही से कैदी रिंकू फरार हो गया. इस घटना की जांच कर लापरवाह पुलिस कर्मी के खिलाफ नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी.
रिंकू ने भीड़ का उठाया था फायदा
रिंकू उर्फ गूंगा सिंहेश्वर के लरहा सतोखर का निवासी है. मधेपुरा से भाग कर वह सिंहेश्वर मंदिर पहुंचा. यहां उसने मंदिर के गर्भगृह में पूजा कर रही सुपौल जिला के बसबिट्टी निवासी सुनीता देवी के पर्स से 1470 रुपये निकाल लिये. गर्भ गृह में भीड़ होने के कारण सुनीता देवी को देर से पता चला. उसके बाद उन्होंने शोर मचाया. इस बीच रिंकू उर्फ गूंगा भागने लगा. मंदिर के बाहर सत्तू गली में स्काउट गाइड व होमगार्ड जवान ने उसे पकड़ लिया. उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया. इस मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पॉकेटमारी में पकड़ाया व्यक्ति सतोखर निवासी रिंकू है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें