13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रांति वीर चुल्हाय मंडल ने कुर्बानी देकर दिलायी देश को आजादी : प्रो चंद्रशेखर

समारोह. पूर्व आपदा मंत्री ने मनहरा गांव में किया प्रतिमा का अनावरण नई पीढ़ी को जानना चाहिये किस कदर कुर्बानी देकर मिली है आजादी कोसी व बिहार की धरती है बलिदान की धरती मधेपुरा : बिहार में खास कर कोसी की धरती अपनी बलिदान के लिए, अपने विद्रोही तेवर के लिए जानी जाती है. इसी […]

समारोह. पूर्व आपदा मंत्री ने मनहरा गांव में किया प्रतिमा का अनावरण

नई पीढ़ी को जानना चाहिये किस कदर कुर्बानी देकर मिली है आजादी
कोसी व बिहार की धरती है बलिदान की धरती
मधेपुरा : बिहार में खास कर कोसी की धरती अपनी बलिदान के लिए, अपने विद्रोही तेवर के लिए जानी जाती है. इसी धरती के क्रांति वीर चुल्हाय मंडल ने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान अंग्रेज टॉमी की पिटाई की वजह से जान दे दी. शहर के मध्य ट्रेजरी व अनुमंडल परिसर पर झंडा फहरा कर क्रांतिवीरों के साथ चुल्हाय मंडल निकल रहे थे उसी समय सिपाहियों ने उन्हें घेर लिया. डाक बंगला रोड की सड़क उनके लहू से भींग गयी. उसी लहू लुहान हालत में उन्हें जेल भेज दिया गया जहां बगैर इलाज के उनकी मौत हो गयी. इस तरह देश की आजादी में जान न्योछावर करने वाले शहीद चुल्हाय मंडल हमारे समाज के असली पुरोधा थे जिन्होंने 1942 के अंग्रेज भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाते हुए मौत को गले लगा कर देश को आजादी दिलाकर चले गये.
उक्त बातें पूर्व आपदा मंत्री सह विधायक प्रो चंद्रशेखर ने शहीद चुल्हाय मंडल प्रतिमा अनावरण समारोह को मनहरा गांव में संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि चुल्हाय बाबू को अंग्रेजों ने एसडीओ ऑफिस के ऊपर तिरंगा फहराने के दौरान पकड़ कर डाक बंगला रोड में घसीट घसीट कर अधमरा किया और फिर बगैर इलाज कराये ही जेल में बंद कर दिया था. इसके कारण जेल में ही चुल्हाय बाबू की मौत हो गयी थी. इसी से अनुमान लगाया जा सकता है कि देश की आजादी के लिए कितनी यातनाएं झेलनी पड़ी थी हमारे पूर्वजों को. अगर इन विभूतियों को हम भूल गये तो फिर कुछ भी न बचेगा. नई पीढ़ी को जानना होगा. किस कदर कुर्बानियों के बाद यह आजादी मिली. मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में डॉ भूपेंद्र नारायण मधेपुरी, मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधान पार्षद विजय कुमार वर्मा ने कहा की शहीद चुल्हाय बाबू वसूल के पक्के थे. उन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, लेकिन अंग्रेजों से समझोता नहीं किया. विशिष्ट अतिथि के रूप बीएन मंडल विवि के अधिषद डा नरेश कुमार ने चुल्हाय बाबू के कार्यों की सराहना की. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य डा श्यामल किशोर यादव ने की. मौके पर राजद राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य इ प्रभाष, डॉक्टर रविशंकर कुमार, राजकिशोर यादव, वीरेंद्र यादव, डॉक्टर राजेश रतन मुन्ना, लड्डू कुमार, जयकृष्ण यादव ,तेजनारायण यादव, अलोक कुमार मुन्ना आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें