25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पदाधिकारी कार्यशैली में लाएं बदलाव : डीएम

जिले में धान खरीद का लक्ष्य 35000 टन, अबतक नहीं हुई है लक्ष्य के हिसाब से खरीदारी समीक्षा बैठक में कहा, धान नहीं खरीदने वाले पैक्स या व्यापार मंडल के खिलाफ करें नियमानुकूल कार्रवाई मधेपुरा : जिले में लक्ष्य के विरूद्ध कम धान खरीद को देखते हुए डीएम ने संबंधित सहकारिता प्रसार पदाधिकारी से स्पष्टीकरण […]

जिले में धान खरीद का लक्ष्य 35000 टन, अबतक नहीं हुई है लक्ष्य के हिसाब से खरीदारी

समीक्षा बैठक में कहा, धान नहीं खरीदने वाले पैक्स या व्यापार मंडल के खिलाफ करें नियमानुकूल कार्रवाई
मधेपुरा : जिले में लक्ष्य के विरूद्ध कम धान खरीद को देखते हुए डीएम ने संबंधित सहकारिता प्रसार पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है. धान खरीद को लेकर हुई बैठक में डीएम मो सोहैल ने कहा है कि विभाग धान खरीद के मामले में सुस्ती दिखा रहा है. इसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बीसीइओ को अपने-अपने क्षेत्र में पैक्सवार पैक्स अध्यक्ष व किसानों के साथ बैठक कर धान अधिप्राप्ति में आ रही समस्याओं का शीघ्रता से निराकरण करें. इसके साथ ही डीएम ने धान की खरीद नहीं करने वाले पैक्स या व्यापार मंडल के खिलाफ नियमानुकूल कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया. बैठक में उन्होंने प्रखंडवार धान खरीद की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में किसान अपना धान बिचौलियों के हाथ बेचने के लिए मजबूर न हों, इसका ध्यान रखें.
धान खरीद के लिए चयनित समितियों को दी गयी कैश क्रेडिट की सुविधा: जिला सहकारिता पदाधिकारी ने जानकारी दी कि सभी चयनित समितियों को कैश क्रेडिट की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है. धान खरीद प्रारंभ है. पैक्सों और व्यापार मंडलों में में क्रय केंद्र संचालित है. गत वर्ष 2016-17 में 20 दिसंबर 2016 तक 44 किसानों से मात्र 361.731 क्विंटल धान की खरीद हुई थी,लेकिन इस वर्ष 20 दिसंबर 2017 तक 352 किसानों से 2607.365 मिट्रीक टन धान की खरीद की गयी है.
कुल 3906 किसानों का आधार लिंक किया गया है. बैंक द्वारा 75 किसानों को करीब 94 लाख 29 हजार 905 का भुगतान भी कर दिया गया है. सिंहेश्वर प्रखंड के चयनित 12 पैक्सों का एकरारनामा हो गया है तथा सभी पैक्सों द्वारा खरीदारी शुरू कर दी गयी है. सिंहेश्वर प्रखंड में 95 किसानों से 854.487 एमटी धान खरीद की गयी. इनमें से 49 किसानों का भुगतान भी हो गया है.
कुमारखंड प्रखंड के 14 पैक्सों में से 12 पैक्सों के द्वारा 24434 एमटी धान खरीद कर लिया गया है. जल्द ही शेष पैक्सों पर भी होगी खरीद शुरू
डीसीइओ ने बताया कि जिला टास्क फोर्स द्वारा चयनित किये गये पैक्स और व्यापार मंडल धान खरीद केंद्र के रूप में संचालित हैं. अन्य सात पैक्स को डिफाल्ट मुक्त अंकेक्षित की श्रेणी में लाया गया है. जल्द ही यहां भी धान की खरीद शुरू हो जायेगी. शेष 52 पैक्सों को निकटतम पैक्स या व्यापार मंडल से संबद्ध करने के लिए के लिए टास्क फोर्स को प्रस्ताव भेजा गया है.
रसीद में समस्या है, तो दूर करें बीसीइओ
डीएम ने कहा कि जिन प्रखंडों में किसानों को जमीन संबंधी रसीद कटाने में कठिनाई हो रही है, वहां के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अविलंब सीओ से संपर्क कर समस्या का समाधान करायें. इसके बाद भी अगर दिक्कत आ रही है तो व्हाटसएप ग्रुप में संवाद प्रेषित करें ताकि समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जा सके. बैंक से संबंधित समस्याओं के निदान के लिए उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी को पहल कर अविलंब समाधान करने का निर्देश दिया.गौरतलब है कि मधेपुरा जिला में वर्ष 2017-18 में धान खरीदारी के लिए 13 प्रखंडों में 121 पैक्सों व तीन व्यापार मंडल का चयन किया गया है. धान खरीदारी के लिए इस वर्ष जिले का कुल लक्ष्य 35000 मिट्रिक टन निर्धारित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें