18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामला रफा-दफा करने का एक और ऑडियो हुआ वायरल

कार्रवाई. गबन के मामले में जांच करने स्कूल पहुंचे डीइओ व डीपीओ फाइलों को खंगाला, एचएम से की पूछताछ, पासबुक अद्यतन कराकर सोमवार को आने का निर्देश छह बार हुई बैंक से निकासी निकाल लिया 14 लाख 73 हजार 300, शिकायत के बाद नवंबर माह में जमा कर दिया गया 10 लाख जिले के कई […]

कार्रवाई. गबन के मामले में जांच करने स्कूल पहुंचे डीइओ व डीपीओ

फाइलों को खंगाला, एचएम से की पूछताछ, पासबुक अद्यतन कराकर सोमवार को आने का निर्देश
छह बार हुई बैंक से निकासी निकाल लिया 14 लाख 73 हजार 300, शिकायत के बाद नवंबर माह में जमा कर दिया गया 10 लाख
जिले के कई स्कूल में है इस तरह का मामला अगर हो सघन जांच तो खुल जायेगी परत -दर -परत
मधेपुरा : प्रभात खबर में गबन के लिए राशि निकालने व ऑडियो वायरल होने संबंधित खबर प्रकाशित होने के बाद शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी उग्रेश प्रसाद मंडल व जिला स्थापना पदाधिकारी माध्यमिक व लेखा नारद प्रसाद द्विवेदी दिन के एक बजे घैलाढ़ स्थित दुर्गा उच्च विद्यालय पहुंच कर मामले की जांच शुरू की. उन्होंने निर्देश दिया कि सोमवार को उस खाते का पासबुक अपटूडेट कराकर मधेपुरा आकर प्रभारी प्रधानाध्यापक शो काउज समर्पित करें. वहीं स्कूल में पूछताछ के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि गत 14 नवंबर को ही बैंक को छात्रों का खाता विवरणी सौंप दिया गया है ताकि आरटीजीएस के माध्यम से राशि भेजी जा सके. वहीं प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि नकद वितरण के लिए राशि निकाली गयी थी, लेकिन निर्देश आने के बाद वापस जमा किया जा रहा है.
अब तक 12 लाख रुपया विभिन्न तिथि में जमा किया जा चुका है. गौरतलब है कि इस मामले को केवल प्रभात खबर ने प्रकाशित किया. स्कूल के छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने लगातार फोनकर खबर प्रकाशित करने के लिए प्रभात खबर के निष्पक्ष प्रत्रकारिता का सराहा. वहीं अन्य कई स्कूल जहां छात्रवृत्ति व अन्य योजनाओं की राशि गड़बड़ी की गयी है. वहां भी इस खबर के प्रकाशन के बाद हड़कंप है.
क्या था मामला
प्रभारी प्रधानाध्यापक व वरीय शिक्षक द्वारा स्कूल के खाता संख्या 11853772963 दिनांक 20 मई 2017, नौ जून 2017, 23 जून 2017, सात व 15 जुलाई 2017 तथा 10 अगस्त 2017 को अलग – अलग चेक द्वारा राशि की निकासी की गयी. सभी चेक स्कूल में कार्यरत लिपिक मो मिनतुला के नाम से निर्गत किया गया है. छह निकासी में कुल 14 लाख 73 हजार 300 रुपया निकासी की गयी. इस राशि से 1637 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करना था, लेकिन किसी को भी यह राशि नहीं दी गयी. गौरतलब है कि छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा तय मापदंड के अनुसार छात्र-छात्राओं को खाते में आरटीजीएस के माध्यम से राशि देनी है. धीरे-धीरे इस बात ने तुल पकड़ना शुरू किया. इस बाबत लोगों ने चर्चा शुरू किया और डीएम को वाट‍्सएप के माध्यम से जानकारी दी. जांच शुरू होने से पहले ही 21 नवंबर को सात लाख तथा 23 नवंबर को तीन लाख रुपया खाता में नकद जमा कर दिया गया. हालांकि अभिभावक व छात्र-छात्राओं का आक्रोश बरकरार है. उन्हें अब तक छात्रवृति की राशि नहीं मिलने से वे लगातार आवेदन निबंधित डाक से विभिन्न कार्यालयों में भेज रहे हैं. अब तक जिला पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेश कोसी प्रमंडल, लोकायुक बिहार को आवेदन भेजा गया है.
शिक्षक ने एचएम से कहा
डरने की नहीं है कोई बात
एक और ऑडियो हुआ वायरल, वरीय शिक्षक व प्रधानाध्यापक कर रहे हैं चर्चा
इसी बीच इस मामले में एक और ऑडियो वायरल हो गया है. इस ऑडियो में प्रधानाध्यापक सुभाष मोहन मिश्र व वरीय शिक्षक अंगद कुमार निकासी के मामले को रफा दफा करने के लिए चर्चा कर रहे हैं. वरीय शिक्षक प्रधानाध्यापक को ढांढ़स बंधा रहे हैं कि डरने की कोई आवश्यकता नहीं है. वहीं प्रधानाध्यापक स्कूल के ही एक शिक्षक का नाम लेकर कहते हैं उसने फैला दिया है बात. उन्होंने कहा कि उसे स्थिर रहने के लिए कहा है. थोड़ा-थोड़ा देकर सबका मुंह बंद करने की बात करते हैं. दोनों एक दूसरे को गहराई से सोचने कहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें