खुशी. प्रभात खबर की मुहिम ने दिखाया रंग, अस्पताल पहुंची ललिता
Advertisement
जगी लोगों की संवेदना, हॉस्पिटल पहुंचने लगे ललिता के मददगार
खुशी. प्रभात खबर की मुहिम ने दिखाया रंग, अस्पताल पहुंची ललिता लोगों ने की बिचौलियों पर कार्रवाई की मांग ललिता को होना पड़ा प्रताड़ना का शिकार मधेपुरा : बीमार ललिता को खाना दवा के साथ-साथ ठंड में ऊनी कपड़ों की जरूरत थी. वह भी मंगलवार को पूरा हो गया. पटना में 12 दिनों तक बंधक […]
लोगों ने की बिचौलियों पर कार्रवाई की मांग
ललिता को होना पड़ा प्रताड़ना का शिकार
मधेपुरा : बीमार ललिता को खाना दवा के साथ-साथ ठंड में ऊनी कपड़ों की जरूरत थी. वह भी मंगलवार को पूरा हो गया. पटना में 12 दिनों तक बंधक बनी ललिता की प्रताड़ना की कहानी सुन भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष मीनाक्षी वर्णवाल सहित अन्य पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंच कर संवेदना प्रकट की. वहीं भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ने ललिता को फल के साथ-साथ शॉल प्रदान किया. मौके पर मीनक्षी ने कहा कि सरकार की चिकित्सीय व्यवस्था खासकर गरीबों के लिए है या फिर उनके लिए है जिनके पास पैसे नहीं है. ऐसे लोगों को बिचाैलियों के चक्कर में पड़ जाते हैं. जैसा की ललिता के केस में हुआ है.
ये पहले सदर अस्पताल मधेपुरा व मधेपुरा से सहरसा फिर वहां से पटना बिचाैलियों के हाथों हाथ पहुंच गयी. आलम यह हुआ कि पटना में बंधक बनी ललिता को छुड़ाने के लिए उसका बेटा गांव-गांव भीख मांग कर पैसा जमा करने लगा. प्रभात खबर के संवाददाता धन्यवाद के पात्र है. उन्होंने गांव-गांव भीख मांग रहे कुंदन के दर्द को साझा किया और उसकी दर्द भर कहानी को अखबार के माध्यम से मधेपुरा से पटना तक लोगों को अवगत कराया.
उन्होंने कहा कि महादलित महिला किस तरह प्रताड़ना की शिकार हुई और उसके साथ क्या क्या हुआ ये किसी से छिपी हुई नहीं है. मीनाक्षी ने कहा कि गरीब लोग जिनके पास मोटी फीस देने के लिए पैसे नहीं होते हैं वे जान बचाने के लिए दलालों के चंगुल में पड़ जाते हैं. भाजपा जिला महिला मोर्चा की अध्यक्षा मिनाक्षी बर्नवाल ने स्वास्थ्य विभाग से आग्रह किया कि ये जिले से राजधानी तक जो बिचौलिया
कार्य कर रहे हैं उन पर शिकंजा कसा जाय और जो भी इसमें पकड़े जाते हैं उन पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की जाय. उन्होंने राज्य महिला आयोग अध्यक्ष निलम साहनी से भी आग्रह किया कि वो पटना के नर्सिंग होम, जहां से ललिता छूट कर आयी है और मरते-मरते बची. उस पर भी संज्ञान लेते हुए सजा दिलववाने का प्रयास हो. भाजपा महिला मोरचा की अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने ललिता के मामले को गंभीरता से लेने वाले प्रभात खबर को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि खबर प्रकाशित होने के बाद ही सरकारी महकमा होश में आया और ललिता को न्याय मिल सका. उन्होंने उम्मीद किया कि प्रभात खबर आगे भी समाज के अंतिम व्यक्ति के साथ खड़ा रहेगी. वहीं डॉ अजय कुमार ने कहा कि ललिता का सदर अस्पताल में बेहतर इलाज चल रहा है. इनके घाव लगभग ठीक है और तबीयत में भी सुधार हो रहा है. सात दिनों के इलाज से पूरी ठीक हो जायेगी ये भरोसा है. इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा की नगर महामंत्री रीता राय, जिला मंत्री कुमारी सावरमती, नगर मंत्री अमिशा सर्राफ, सदस्या रेशमी प्रभा सहित अन्य मौजूद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement