21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाका के डर से कर रहे रतजगा

मधेपुरा : जिले में पुलिस महकमा के लाख दावों के बावजूद अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. इस महीने में आधा दर्जन से अधिक चोरी व लूट घटना घट चुकी है. पुलिस चोरी व लूट की घटना पर अंकुश लगाने में विफल है. पांच नवंबर को सदर थाना क्षेत्र में बाइक सहित 30 […]

मधेपुरा : जिले में पुलिस महकमा के लाख दावों के बावजूद अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. इस महीने में आधा दर्जन से अधिक चोरी व लूट घटना घट चुकी है. पुलिस चोरी व लूट की घटना पर अंकुश लगाने में विफल है. पांच नवंबर को सदर थाना क्षेत्र में बाइक सहित 30 हजार की नकदी लूट लिये जाने का मामला प्रकाश में आया था.

बताया जाता है कि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के पास से ढाई बजे 30 हजार नकदी समेत बाइक की चोरी हो गयी. मध्य विद्यालय भटगामा के पूर्व समन्वयक सह उत्क्रमित मध्य विद्यालय साधू टोला के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार की बाइक चोरों दिनदहाड़े उड़ा लिया. पीड़ित ने बताया कि वे गाड़ी बैंक के बाहर लगाकर बैंक के अंदर गये थे. जब बैंक से निकला तो गाड़ी नहीं था. वहीं भारतीय स्टेट बैंक चौसा से 30 हजार रुपया निकालकर लौआलगांन की तरफ जा रही एक महिला से झपट्टा मारकर 30 हजार छीन लिया.

वहीं चार नवंबर को प्रखंड अंतर्गत मधुबन पंचायत के डीलर किशोर साह दामाद व पुत्र के साथ शोरूम मोटरसाइकिल खरीद कर देने गया था. डीलर ने मोटरसाइकिल को शोरूम के बाहर खड़ा कर अंदर गाड़ी खरीदने चला गया. थोड़ी देर बाद जब अंदर से बाहर निकले तो मोटरसाइकिल गायब था. वहीं 30 अक्तूबर को मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत अमारी मेले से दो मोटरसाइकिल चोरी हो गयी.

15 से 30 अक्तूबर तक एक दर्जन चोरी
जिले के सदर थाना क्षेत्र के अलावा सिंहेश्वर, गम्हरिया, शंकरपुर व मुरलीगंज थाना क्षेत्र में 15 से 30 अक्तूबर के बीच एक दर्जन से अधिक चोरी की घटना घटी. इसमें 15 अक्तूबर की रात गम्हरिया थाना क्षेत्र के कटैया व जीवछपुर गांव में चोरों ने आतंक मचाया.
एक ही रात अलग-अलग जगहों पर चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया. जीवछपुर वार्ड नंबर 10 में दल्लु राम के घर का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं वार्ड नंबर 12 में सुभाष झा के घर में रखे बक्शा का ताला तोड़ कर 25 हजार से अधिक मूल्य के कपड़ों की चोरी चोरों ने की. कटैया गांव के वार्ड नंबर सात में चोरों ने ताला तोड़कर 29 हजार नकदी के साथ करीब तीन लाख के गहनों की चोरी की ली.
वहीं 16 व 17 अक्तूबर को सिंहेश्वर में अलग-अलग जगह चोरी हुई. सिंहेश्वर गौरीपुर वार्ड संख्या छह में चोरों ने चोरी कि घटना को अंजाम दिया. पीड़ित विजय भास्कर ने बताया कि घटना कि रात लगभग 11 बजे घर के सभी लोग सो गये. सुबह चार बजे के लगभग चार बजे जगने पर देखा कि दो कमरे के ताला टूटा हुआ था. सिंहेश्वर प्रखंड क्षेत्र के सुखासन वार्ड संख्या चार में चोर ने लाखों के जेवरात सहित नकदी की चोरी कर ली. पीड़ित अनिता देवी ने बताया कि उनके पति सचिंद्र यादव पंजाब में कमाने गये हुए है.
सिंहेश्वर प्रखंड क्षेत्र के पटोरी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 11 में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. रविवार रात धुनी चौधरी के पुत्र लाल चौधरी के घर को निशाना बनाया. चोरी की घटना में नकद 47 हजार रुपये सहित गहने की चोरी कर ली.
दूसरी घटना मुरली कुमार पिता दिनेश यादव घर गोशाला वार्ड नंबर दो मुरलीगंज थाने में आवेदन देकर कहा कि वह दिनांक 29 अक्तूबर की रात बाइक से मेला देखने गया था. कुछ ही क्षणों के बाद जब वह पुन: अपनी गाड़ी को देखने के लिए आया गाड़ी नहीं था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें