Advertisement
एटीएम के बाहर नहीं दिखते गार्ड, लुट जाते हैं लोग
मधेपुरा/गम्हरिया: जिले में एटीएम में गार्ड का न होना अपने आप में सवाल है. एटीएम में गार्ड तैनात नहीं किये जाने के बारे में प्रभात खबर ने पहले ही समाचार प्रकाशित की थी. अगर कोई अधिकारी एक बार जिले के किसी भी एटीएम पर घुम जाये तो उसे एटीएम की स्थिति के बारे में पता […]
मधेपुरा/गम्हरिया: जिले में एटीएम में गार्ड का न होना अपने आप में सवाल है. एटीएम में गार्ड तैनात नहीं किये जाने के बारे में प्रभात खबर ने पहले ही समाचार प्रकाशित की थी. अगर कोई अधिकारी एक बार जिले के किसी भी एटीएम पर घुम जाये तो उसे एटीएम की स्थिति के बारे में पता चल जायेगा. एक दो जगहों पर एटीएम में गार्ड हैं तो किधर रहते हैं इसका पता नहीं चलता है.
गार्ड रहे तो घटना पर हद तक लगेगा लगाम. जिले में चोरी की घटनाएं भी बढ़ी है. इसके बावजूद जिला मुख्यालय सहित जिले में बैंक प्रबंधन एटीएम केंद्रों की सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है. जिला मुख्यालय में विभिन्न बैंकों के करीब दो दर्जन से अधिक एटीएम हैं.
दो-तीन केंद्रों को छोड़ कर किसी भी केंद्र पर गार्ड तैनात नहीं है. एटीएम केंद्रों पर इन दिनों लगातार साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले आपराधिक गिरोह के सदस्य के सक्रियता बढ़ती जा रही है. एटीएम केंद्रों पर अगर गार्ड तैनात रहते, तो साइबर क्राइम व कार्ड बदलने की घटना पर हद तक लगाम लगाया जा सकता था.
एटीएम अपराधियों को दे रहा निमंत्रण. जिला मुख्यालय सहित प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न इलाकों में संचालित गार्ड विहीन एटीएम केंद्र अपराधियों को खुला निमंत्रण दे रहा है.
भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में सुरक्षा के मानकों का तनिक भी पालन नहीं किया जा रहा है. गम्हिरया प्रखंड क्षेत्र स्थित बभनी में नारायण मंडल के घर में चल रहे एटीएम का दरवाजा रात को भी खुला रहता है. एटीएम में शि भी उपलब्ध रहने के बावजूद सुरक्षा के नाम पर यहां कोई इंतजाम नहीं है.
एटीएम को आसानी से बना सकता है निशाना. कुछ यहीं स्थिति जिला मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम, बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक सहित अन्य बैंकों के एटीएम केंद्र का है.
देर रात तक खुले रहने वाले इन एटीएम केंद्रों पर एक भी गार्ड की तैनाती नहीं की गयी है. इधर, एसबीआइ मुख्य शाखा के प्रबंधक संजय कुमार करण ने कहा कि एसबीआइ का जो एटीएम आउटसोर्सिंग के माध्यम से चल रहे हैं. उन सभी एटीएम को दुरुस्त करने के लिए संबंधित आउटसोर्सिंग एजेंसी को लिखा जा रहा है.
लूट के उद्देश्य से एटीएम को तोड़ा
लापरवाही का नतीजा है कि रविवार की रात बभनी स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में अपराधियों ने एटीएम को तोड़ कर लूटने का प्रयास किया गया. चौकीदार द्वारा हंगामा करने पर अपराधी गये, जबकि बताया जाता है अपराधी रणनीति के साथ इस घटना को अंजाम दे रहे थे.
अपराधियों ने एटीएम के समीप रोड लाइन पर विद्युत आपूर्ति ठप कर बिजली काट दी. अपराधियों एटीएम के कैमरा को तोड़ दिया. लेकिन घटना को अंजाम देने असफल रहे अपराधियों ने एटीएम रूम से हजारों रुपये मूल्य का उपकरण अपने साथ ले गये. इधर, ग्रामीणों ने बताया कि गत चार साल में एटीएम की सुरक्षा भगवान भरोसे चल रहा है.
एक भी साइबर क्राइम की घटना का उद्भेदन नहीं हो सका है. बैंक प्रबंधन भी ऐसी घटनाओं के बाद उपभोक्ता की नासमझी को ही दोष देते हैं.
सुरक्षा को लेकर बैंक प्रबंधक लापरवाह
एक तरफ जहां पूरे प्रदेश में बैंक व एटीएम को अपराधियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ जिला मुख्यालय में विभिन्न बैंकों के करीब चार दर्जन से अधिक एटीएम का संचालन बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था का हो रहा है. एटीएम केंद्रों पर गार्ड के नहीं रहने के कारण असुरक्षित माहौल में विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड धारक उपभोक्ता लाखों रुपये का लेनदेन करते हैं. वहीं गार्ड विहीन एटीएम केंद्रों की सुरक्षा भी सवालों के घेरे में है.
ज्ञात हो कि जिले में साइबर क्राइम की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों का गिरोह वर्षों से सक्रिय है. अब तक दर्जनों उपभोक्ता एटीएम केंद्र के अंदर राशि निकासी के दौरान धोखे से एटीएम कार्ड बदलने की घटना का शिकार हो चुके हैं. यही नहीं कुछ माह पूर्व अपराधियों द्वारा प्रखंड मुख्यालय में एटीएम मशीन को काट कर राशि निकालने का प्रयास किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement